scorecardresearch
 

Google प्ले स्टोर में आया 'फ्री ऐप ऑफ द वीक' वाला सेक्शन

Google ने अपने प्ले स्टोर में एक नया सेक्शन 'फ्री ऐप ऑफ द वीक' ऐड किया है.

Advertisement
X
Google प्ले स्टोर में आया 'फ्री ऐप ऑफ द वीक' वाला सेक्शन
Google प्ले स्टोर में आया 'फ्री ऐप ऑफ द वीक' वाला सेक्शन

Google ने अपने प्ले स्टोर में एक नया सेक्शन जोड़ा है, जिसका नाम 'फ्री ऐप ऑफ द वीक' रखा गया है. इसमें हर हफ्ते एक ऐप फ्री ऐप को हाइलाइट किया जाएगा. वैसे आमतौर पर प्ले स्टोर के नए फीचर अपडेट भारतीय यूजर्स को कुछ समय बाद देखने को मिलते हैं.

12 महीने फ्री इंटरनेट के साथ आया 6 हजार का यह फैबलेट

एंड्रायड पुलिस ने जानकारी दी कि इस फ्री ऐप सेक्शन को बहुत आसानी से Google Play स्टोर के ऐप सेक्शन पर जाकर देखा जा सकता है. इसे देखने के लिए आपको स्क्रोल कर बहुत बॉटम में राइट में देखना होगा.

माना जा रहा है कि Google ने इस सेक्शन को ऐसे समय में लॉन्च किया है जब कुछ समय पहले कंपनी ने पेड ऐप्स और गेम्स को टेम्प्रेरी तौर पर सेल में जाने की छूट दी थी, इस दौरान बेहतर सेल भी देखने को मिले थे. शायद इसे ही बेहतर तरीके से हाइलाइट करने के लिए Google ने फ्री ऐप सेक्शन को ऐड किया है.

Advertisement

Nokia 150 Dual Sim भारत में उपलब्ध, कीमत 2,059 रुपये

वहीं दूसरी तरफ iOS पर 2012 से ही हर हफ्ते एक फ्री ऐप वाला सेक्शन मौजूद है.

Advertisement
Advertisement