माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को 3000 नौकरियों में कटौती करने की घोषणा की. जुलाई में की गई कंपनी की घोषणा के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट की योजना अपने वर्कफोर्स की संख्या में 18 हजार तक की कटौती करने की है.
खत्म की जाने वाली अठारह हजार नौकरियों में ज्यादातर फोन हैंडसेट कंपनी नोकिया से संबंधित हैं, जिसे इस साल की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट ने अधिग्रहित किया था.
माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने कहा कि जुलाई में की गई घोषणा को पूरा करने के लिए हमने दूसरा कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि जिन नौकरियों में आज कटौती की गई है वे कई सारे विभागों से संबंधित है और विभिन्न देशों में फैली हुई है.
उन्होंने कहा कि कटौती में शामिल 638 नौकरियां माइक्रोसॉफ्ट के गृहनगर वॉशिंगटन से संबंधित हैं. गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट का रेडमंड हेडक्वार्टर वॉशिंगटन में ही स्थित हैं.
दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के पास लगभग 110,000 कर्मचारी हैं.