जी हां, वैलेंटाइन डे पर गिप्ट करने वालों के लिए एक नायाब गिफ्ट अब आ गया है. यह है खालिस सोने का बना और हीरे से जड़ा आईफोन6 . इसे बनाया है गोल्डजिनी ने जो हाई क्वालिटी उत्पाद बनाती है. यह कंपनी ही इस फोन को पेश करने जा रही है.
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक यह फोन खरीदार की मांग के अनुसार ही बनाया जाएगा और उसके हिसाब से ही इसकी कीमत तय होगी. फिलहाल इस फोन की कीमत 15,000 डॉलर (लगभग 9 लाख 32 हजार रुपये) से शुरू होगी और इसकी अधिकतम कीमत 35 लाख डॉलर (करीब 22 करोड़ रुपये) तक होगी. इस फोन के पिछले हिस्से में लेजर के जरिए किसी भी तरह का संदेश लिखवाया जा सकता है.
इस आईफोन के चारों किनारों पर हीरे जड़े हुए हैं और ग्राहक के कहने पर इसमें सॉलिटेयर भी जड़ा जा सकता है, लेकिन उसके लिए मोटी रकम चुकानी होगी.