scorecardresearch
 

आईफोन 6 और 6 प्लस का सारा स्टॉक खत्म

एप्पल के आईफोन 6 और 6 प्लस का लोगों में इतना क्रेज रहा कि उसका सारा स्टॉक खत्म हो गया है. कंपनी के भारत में चार अधिकृत शोरूम हैं और उनमें आईफोन 6 स्टॉक से गायब है.

Advertisement
X
Iphone 6
Iphone 6

एप्पल के आईफोन 6 और 6 प्लस का लोगों में इतना क्रेज रहा कि उसका सारा स्टॉक खत्म हो गया है. कंपनी के भारत में चार अधिकृत शोरूम हैं और उनमें आईफोन 6 स्टॉक से गायब है.

कंपनी ने भारत में 16 अक्टूबर की आधी रात को इसे बिक्री के लिए जारी किया और उसके बाद से इसकी जबरदस्त मांग रही . कंपनी ने भारत के लिए 55,000 हैंडसेट भेजे थे और वे सभी 72 घंटों में बिक चुके हैं. कंपनी की अगली खेप आज या मंगलवार तक पहुंच जाएगी. अब ग्राहकों को दो दिनों तक इंतजार करना होगा.

आईफोन 6 के लिए मची मारामारी का फायदा सैमसंग को हुआ. उसके नए हैंडसेट गैलेक्सी नोट 4 की बिक्री खूब हो रही है. यह फोन भी फीचर से भरपूर है. दीवाली के लिए खरीदारी करने वाले इस फोन को भी तरजीह दे रहे हैं.

लेकिन दिलचस्प बात यह है कि चीन में आईफोन की जबरदस्त मांग है. बताया जाता है कि वहां कंपनी दो करोड़ हैंडसेट बेचने की तैयारी में है. वहां बिक्री शुरू हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement