Huawei पहली बार गूगल नेक्सस स्मार्टफोन बना रहा है. खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन का कोड नेम Huawei Angler दिया गया है.
फिलहाल इस स्मार्टफोन की तमाम जानकारी GFX Bench नामक बेंचमार्क वेबसाइट पर मिली है, जिसके मुताबिक इस फोन में 5.7 इंच की 2K डिस्प्ले स्क्रीन और 13 मेगापिक्सल कैमरा होगा. पिछली बार इस फोन की जानकारी Geekbench ने साझा की थी और फोन के फीचर्स दोनों वेबसाइट्स लगभग एक जैसे बता रही हैं.
इस बेंचमार्क रिजल्ट के मुताबिक हुवेई के नेक्सस में एंड्रॉयड का नया वर्जन मार्शमैलो होगा और साथ ही 3GB रैम होगा. यह फोन 5 फिंगर टच सपोर्ट करेगा और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर होगा.
देखें बेंचमार्क वेबसाइट द्वारा जारी की गई Huawei Nexus की डिटेल