scorecardresearch
 

BSNL के ये दो नए प्रीपेड प्लान्स हुए पेश, रोज मिलेगा इतना डेटा

BSNL ने 1,399 रुपये और 1,001 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया है. जानें इन प्लान्स में ग्राहकों को क्या मिलेगा.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 1,399 रुपये और 1,001 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च करते हुए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. दोनों ही नए प्रीपेड प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, SMS और 270 दिनों के लिए डेटा ऐक्सेस मिलेगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि 1,399 रुपये और 1,001 रुपये वाले प्लान को 22 अक्टूबर तक चुनिंदा सर्किलों में ही उपलब्ध कराया जा रहा है.

BSNL तेलंगाना वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक, 1,399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 270 दिनों की वैलिडिटी के लिए 1.5GB डेली डेटा, रोज 50SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगा. वहीं 1,001 रुपये वाले प्लान में 270 दिनों की वैलिडिटी के लिए 9GB डेटा और 270 SMS मिलेगा. साथ ही यहां अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा.  

Advertisement

BSNL के दोनों नए प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स का फायदा मलेगा, लेकिन इसमें मुंबई और दिल्ली सर्किल शामिल नहीं होंगे. ऑफिशियल लिस्टिंग में बताया गया है कि 1,399 रुपये और 1,001 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स 22 अक्टूबर तक उपलब्ध होंगे.

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों नए प्रीपेड प्लान्स केवल BSNL के आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध होंगे. आपको बता दें इससे पहले BSNL ने 498 रुपये के एक नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान को आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए पेश किया था. इस नए प्रीपेड प्लान में स्टार मेंबरशिप लॉयल्टी प्रोग्राम को भी शामिल किया गया था, जिसका फायदा ग्राहकों को भविष्य में रिचार्ज के दौरान मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement