कनाडा की कंपनी ब्लैकबेरी एक अनोखा स्मार्टफोन अगले हफ्ते पेश करने जा रही है. कंपनी ने इसके बारे में बहुत थोड़ी जानकारी दी है लेकिन चेक रिपब्लिक के एक वेबसाइट ने इस बारे में काफी जानकारी दी है. चेक वेबसाइट Mobilenet.cz के मुताबिक यह फोन पासपोर्ट के आकार का होगा, वैसे कंपनी ने अभी इसे विंडरमीयर का नाम दिया है.
यह फोन देखने में बहुत सुंदर होगा और उसमें कई नए फीचर होंगे. कंपनी ने अब तक इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है. बताया जाता है कि यह 4.5 इंच स्क्रीन वाला फोन होगा जिसका रिजॉल्यूशन 1440x1440 पिक्सल होगा. इसमें डिस्पले की रक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन होगा. इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह अक्टूबर में लॉन्च होगा और इसकी कीमत लगभग 46,000 रुपये होगी.
चेक वेबसाइट ने यह भी बताया है कि यह क्वॉड कोर 2.2 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 800 प्रॉसेसर से लैस होगा. इसका रैम 3जीबी का होगा. इसका इंटरनल स्टोर 32 जीबी का है. यह भी कहा जा रहा है कि इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा होगा जिसमें एलईडी फ्लैश होगा. यह कैमरा फुल एचडी वीडियो तेजी से बना सकता है. यह 9.3 मिमी मोटा होगा और इसका वज़न 195 ग्राम होगा.
इसे बनाने में ऐसे मैटीरियल का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण यह हाथ से फिसलता नहीं है. इसकी बैटरी बेहद शक्तिशाली है और 3450 एमएएच की है. इसके कीपैड के बारे में कहा जा रहा है कि वह भी खास किस्म का होगा.