scorecardresearch
 

25 हजार रुपये सस्‍ता हुआ BlackBerry Z10

अगर आप चाहते हैं कि आपके पास भी ब्‍लैकबेरी फोन हो लेकिन अभी तक खरीद नहीं पाए हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है.

Advertisement
X

अगर आप चाहते हैं कि आपके पास भी ब्‍लैकबेरी फोन हो लेकिन अभी तक खरीद नहीं पाए हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. ब्‍लैकबेरी ने अगले 60 दिनों तक अपने Z10 मॉडल की कीमत 43,490 रुपये के बजाय 17,990 रुपये तक रखने का फैसला किया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में एंट्री के 10 साल पूरे होने के मौके पर ग्राहकों के लिए यह खास ऑफर दिया है.

भारत के बाजार में ब्‍लैकबेरी Z10 की एंट्री पिछले साल फरवरी में हुई थी. उस वक्‍त इसकी कीमत 43,490 रुपये रखी गई थी. बाद में, फेस्टिवल ऑफर के तहत इसकी कीमत 29,990 रुपये तक हो गई थी. हालांकि, फ्लिपकार्ट पर यह फोन 18940 रुपये में उपलब्‍ध है.

Advertisement
Advertisement