Asus 8z स्मार्टफोन भारत में आज यानी 28 फरवरी को लॉन्च हो रहा है. ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किया था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनी भारत में इसे देर से लॉन्च कर रही है.
कंपनी इस हैंडसेट को ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च करेगी. ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Asus 8z Flip के साथ लॉन्च किया था. हालांकि, भारत में कंपनी इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट यानी Asus 8z ही लॉन्च करेगी.
कंपनी ने इस फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इसे कई RAM और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकता है. वहीं इसकी कीमत मिड सेगमेंट की होगी. कॉम्पैक्ट साइज वाला यह फोन Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे है.
Asus 8z ग्लोबल मार्केट में Asus Zenfone 8 के नाम से पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुआ था. स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट और Android 11 पर बेस्ड Zen UI 8 पर लॉन्च हुआ था. हैंडसेट में 5.9-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसकी प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन मिलता है.
इसमें HDR10 और HDR10+ सर्टिफिकेशन दिया गया है. फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है. फोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है, जो ग्लोबल मार्केट में 16GB तक RAM ऑप्शन में आता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप लगा है, जिसका मेन लेंस 64MP का है. वहीं दूसरा लेंस 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर है. फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
इसमें 256GB तक का स्टोरेज मिलता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन 5G, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक होल के साथ आता है. हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी मिलती है, जो Quick Charge 4.0 सपोर्ट के साथ आती है.