एंड्रॉयड यूजर्स नए वर्जन के ओएस के लिए तैयार हो जाएं. पिछले दिनों एक स्क्रीनशॉट लीक हुआ था जिसके ब्लूटूथ मेन्यू में हैम्बर्गर का आइकन दिख रहा था. अब इससे जुड़ी और भी जानकारी सामने आ रही है.
एंड्रॉयड पुलिस ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिन्हें Android का अगले वर्जन N का बताया जा रहा है. इस स्क्रीनशॉट से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि Android N के नोटिफिकेशन्स में काफी बदलाव किया जाएगा. इसमें यूजर्स को पहले से ज्यादा डिटेल देने की तैयारी की जा रही है. मार्शमैलो के नोटिफिकेशन्स कार्ड्स की तरह दिखते हैं पर अगले वर्जन में इसमें ज्यादा डिटेल की वजह से प्लेन रखा जा सकता है.
आने वाले एंड्रॉयड वर्जन की क्विक सेटिंग्स में भी कुछ बदलाव होने की उम्मीद है. हालांकि स्क्रीनशॉट देखने से ऐसा लग रहा है जैसे एंड्रॉयड फिर से लॉलीपॉप की तर्ज पर जा रहा है. क्विक सेटिंग्स मार्शमैलो से ज्यादा साधारण दिख रहा है.
गौरतलब है कि गूगल का सबसे बड़ा इवेंट Google I/O होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस इवेंट के दौरान एंड्रॉयड का नया वर्जन N पेश करेगी.
गूगल ने इस ओएस के बारे में कम ही जानकारी शेयर की है जिसमें इसके मल्टी टास्किंग और स्प्लिट व्यू जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसमें एक बार में एक से ज्यादा एप पर काम किया जा सकेगा.