scorecardresearch
 

Asus के इन स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो का अपग्रेड

Asus स्मार्टफोन के कस्टमर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने मार्शमैलो अपडेट मिलने वाले डिवाइस की लिस्ट जारी की है.

Advertisement
X
Asus के स्मार्टफोन्स में मिलेगा मार्शमैलो
Asus के स्मार्टफोन्स में मिलेगा मार्शमैलो

Asus ने एंड्रॉयड मार्शमैलो अपडेट के लिए योग्य डिवाइस की लिस्ट जारी की है जिसमें साल की दूसरी ति‍माही में एंड्रॉयड 6.0 दिया जाएगा. हालांकि कंपनी इस अपडेट के साथ प्रीलोडेड एप में कुछ खास बदलाव नहीं करेगी.

कंपनी ने अपने फोरम में स्मार्टफोन की लिस्ट जारी करते हुए बताया है कि इनमें अप्रैल से जून तक नया एंड्रॉयड अपग्रेड दिया जाएगा. हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि मार्शमैलो के साथ इन स्मार्टफोन में क्या नए फीचर्स मिलेंगे. बता दें कि एंड्रॉयड 6.0 में कई ऐसे फीचर्स हैं जो एंड्रॉयड एक्सपीरिएंस को बेहतरीन बनाते हैं. इनमें बैट्री सेविंग के लिए डोज मोड और एप परमिशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इन डिवाइस में मिलेगा Android Marshamallow 6.0

  • PadFone S (PF500KL)
  • ZenFone 2 (ZE550ML, ZE551ML)
  • ZenFone 2 Deluxe (ZE551ML)
  • ZenFone 2 Deluxe Special Edition (ZE551ML)
  • ZenFone 2 Laser (ZE500KG, ZE500KL, ZE550KL, ZE551KL, ZE600KL, ZE601KL)
  • ZenFone Selfie (ZD551KL)
  • ZenFone Max (ZC550KL)
  • ZenFone Zoom (ZX551ML)

Advertisement
Advertisement