scorecardresearch
 

बेहतरीन वीडियो फिल्टर का नमूना है MSQRD

एक ऐसा एप जो रियल टाइम वीडियो फिल्ट्रिंग प्रोवाइड करता है. यानी यह यूजर के चेहरे को किसी कैरेक्टर के चेहरे में बदल देता है. हाल ही में इसे फेसबुक ने खरीदा है.

Advertisement
X
MSQRD
MSQRD

फेसबुक ने हाल ही में एक वीडियो फिल्टर एप MSQRD खरीदा है. इसे बेलरोजियन स्टार्टअप मैस्क्वैर्ड ने तैयार किया है. 

इस एप के जरिए यूजर्स अपने चेहरे को एप में दिए गए कैरेक्टर्स से स्वैप कर सकते हैं. यानी यह यूजर के चेहरे को किसी कैरेक्टर के चेहरे में बदल देता है. इस एप को iOS के लिए ही लाया गया था लेकिन इसकी लोकप्रियता देखते हुए अब इसका बीटा वर्जन एंड्रॉयड के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है.

इस कंपनी ने इस एप में फेस डिटेक्शन, फेशियल एक्सप्रेशन रिकॉग्निशन, 3D- ग्राफिक्स और विजुअल इफेक्ट्स यूज किए हैं. मैथेमैटिकल एल्गोरिदम्स यूज करके इसे सटीक बनाया गया है ताकि‍ यह असली लगे.

इस एप में कई मास्क फिल्टर दिए गए हैं जिनमें जोकर, लियोनार्डो, आइरन मैन, एनोनिमस और घोस्ट शामिल हैं. इस एप की सबसे बड़ी खासियत इसका फेस स्वैपिंग फीचर है. इसके तहत यह एप साथ खड़े दो लोगों के चेहरे को एक दूसरे के चेहरे से बदल देता है और कई बार यह इतना सटीक होता है कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल है. हालांकि यह फीचर फिलहाल iOS में ही उपलब्ध है.

Advertisement

इसमें फेस स्वैप करके वीडियो या स्टिल फोटो ली जा सकती है. इस एप से रियर या फ्रंट कैमरे से फिल्टर यूज किया जा सकता है. हाल ही में फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने इस एप से बनाया हुआ एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने आयरनमैन का मास्क यूज किया था. यह एप आंखों और होठों की मूवमेंट को भी ट्रैक करता है ताकि चेहरे पर मास्क फिट हो सके और एकदम असल लगे.

इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के एप स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें नए इफेक्ट्स भी जुड़ते रहते हैं जिसका नोटिफिकेशन मोबाइल पर मिलता रहेगा.

Advertisement
Advertisement