scorecardresearch
 

Airtel फ्री दे रहा है 20GB तक डेटा, ऐसे मिलेगा फायदा

एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों को चुनिंदा प्लान्स के साथ 20GB तक डेटा मुफ्त में दे रहा है. यहां जानें इसे पाने के तरीका.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ते ही जा रही है. ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां अलग-अलग तरीके अपना रही हैं. प्रीपेड प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा कंपनियों की ओर से अब OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाने लगा है. इसी तरह पोस्टपेड प्लान्स में पहले से ही कई बंडल ऑफर्स दिए जाते हैं. हालांकि प्रीपेड प्लान्स में पोस्टपेड प्लान्स की तुलान में कुछ कम ऑफर्स मिलते हैं, इसी को ध्यान में रखकर अब एयरटेल की ओर से चुनिंदा प्लान्स में ग्राहकों को एडिशनल डेटा दिया जा रहा है.

ग्राहकों को लुभाने के लिए एयरटेल की ओर से अब कुछ प्रीपेड प्लान्स के साथ 20GB अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है. हालांकि ये डेटा अलग-अलग प्लान्स के हिसाब से 5GB, 10GB और 20GB तक है. इसमें सबसे पॉपुलर प्लान 399 रुपये वाला प्लान है. इस प्लान में 20GB एडिशनल डेटा ग्राहकों को मिलेगा. हालांकि यहां एक शर्त है.  

Advertisement

अपने दूसरे प्रतिद्वंदियों की तरह एयरटेल की ओर से एडिशनल डेटा 4G मोबाइल डेटा अकाउंट में नहीं दिया जा रहा है. एडिशनल डेटा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को उन जगहों पर मौजूद होना होगा, जहां कंपनी ने Wi-Fi जोन बनाया है. एयरटेल Wi-Fi जोन्स फ्री Wi-Fi हॉटस्पॉट हैं. जो चुनिंदा महानगरों में 500 जगहों पर मौजूद हैं. ग्राहक 20GB तक डेटा का लाभ इन्हीं इलाकों में ले पाएंगे.

फ्री डेटा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को Wi-Fi जोन में मौजूद होकर माय एयरटेल ऐप के जरिए Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट होना पड़ेगा. ये नेटवर्क आमतौर पर @Free Airtel Wi-Fi के नाम से उपलब्ध होते हैं. यहां वेरिफिकेशन के बाद आप इंटरनेट सेवा का आनंद ले पाएंगे.

Advertisement
Advertisement