चीनी स्मार्टफोन ब्रांड के अपकमिंग फोन OnePlus 10R का लोगों को इंतजार है. वैसे 10R से पहले कंपनी ने OnePlus Ace को लॉन्च कर दिया है. दोनों ही फोन एक है, जो अलग-अलग रीजन में अलग-अलग नाम से लॉन्च हो रहे हैं. फिलहाल कंपनी ने OnePlus Ace को चीन में लॉन्च किया है, जो OnePlus 10R के नाम से भारत में लॉन्च होगा.
हैंडसेट 150W की फास्ट चार्जिंग, MediaTek Dimensity 8100 Max प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 512GB तक का स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.
चीन में वनप्लस ने इस फोन को चार कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके बेस मॉडल यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2499 युआन (लगभग 29,600 रुपये) है. वहीं इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 2699 युआन (लगभग 31,900 रुपये) में आता है.
फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2999 युआन (लगभग 35,400 रुपये) और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 3,499 युआन (लगभग 41,400 रुपये) का है. इस हैंडसेट को आप ब्लैक और ब्लू दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. चीन में इसकी सेल 26 अप्रैल से शुरू होगी.
डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन Android 12 पर बेस्ड Color OS 12.1 पर काम करता है. इसमें 6.7-inch की Full HD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. हैंडसेट गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर दिया गया है. डिवाइस 12GB तक RAM सपोर्ट के साथ आता है.
हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा सेटअप मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इसमें 512GB तक का स्टोरेज मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. OnePlus ने इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी है, जो 150W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.