Vivo V21 5G स्मार्टफोन के भारत लॉन्च को कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है. Vivo ने इसको लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. कंपनी ने ट्वीट में Vivo V21 5G के लॉन्च डेट को नहीं बताया है. ट्वीट में कहा गया है कि ये डिवाइस जल्द आ रहा है.
कुछ दिन पहले कंपनी ने कहा था कि V21 सीरीज को मलेशिया में 27 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. अब रिपोर्ट्स की माने तो Vivo V21 5G स्मार्टफोन को भारत में सेम डेट पर लॉन्च किया जाएगा. अगर ये खबर सही है तो भारत में Vivo V21 5G 27 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है.
Vivo V21 5G के भारत लॉन्च के अलावा कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसमें 44-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा OIS (optical image stabilization) के साथ दिया जाएगा. ट्वीट में ये भी कहा गया है कि ये स्मार्टफोन कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा. इसका मतलब ये हुआ कि ये स्मार्टफोन उनलोगों के लिए बनाया गया है जो परफॉर्मेंस के ऊपर डिजाइन को तरजीह देते हैं.
Vivo V21 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V21 5G के स्पेसिफिकेशन्स को मलेशिया में कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर टीज किया है. इसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को टीज किया गया है. कंपनी के अनुसार इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. ये OIS टेक्नोलॉजी के साथ आएगा.
स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा AI Super Night फीचर के साथ आएगा. इस फीचर से कम लाइट में भी ब्राइटर फोटो लिया जा सकता है. Vivo ने कहा है कि V21 5G में 8GB का फिजिकल रैम और 3GB का वर्चुअल रैम दिया जाएगा. इसमें 5G+5G डुअल सिम सपोर्ट देखने को मिलेगा.
कंपनी के अलावा एक ट्वीट टिप्सटर सुधांशु की तरफ से भी आया है. इस ट्वीट में उन्होंने दावा किया है कि ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ आएगा. रियर में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है. ये Android 11 पर चलेगा.
Vivo V21 5G की कीमत
Vivo V21 5G की कीमत का खुलासा भारत में लॉन्च होने के बाद ही चलेगा. कुछ ऑनलाइन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस स्मार्टफोन को 25,000 रुपये के सेगमेंट में सेल किया जा सकता है.