Redmi Note 10S को भारत में कल एक वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के साथ ही इवेंट में भारत में रेडमी के सबसे पहले स्मार्टवॉच यानी Redmi Watch की भी लॉन्चिंग की जाएगी. इस वर्चुअल लॉन्च इवेंट को रेडमी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया चैनल्स से देखा जा सकता है.
भारत में लॉन्च होने के बाद ये स्मार्टफोन शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और ऐमेजॉन पर उपलब्ध होगा. साथ ही इस नए स्मार्टफोन की बिक्री ऑफलाइन रिटेलर्स से भी की जाएगी. ऐमेजॉन पर इसके लिए एक डेडिकेटेड पेज जारी किया गया है.
लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन्स बता दिए हैं. रेडमी ने कंफर्म किया है कि ये फोन 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप, सुपर AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Helio G95 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Hi-Res ऑडियो सर्टिफाइड डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आएगा.
साथ ही आपको बता दें Redmi Note 10S ग्लोबल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है. पूरी संभावना है कि इसी वेरिएंट को भारत में भी लॉन्च किया जाए.अगर ऐसा होता है तो इसके 6GB + 64GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वाले तीन वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे. साथ ही ऊपर बताए गए स्पेसिफिकेशन्स के अलावा 13MP सेल्फी कैमरा और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है.
कीमत की बात करें तो Redmi Note 10S के 6GB + 64GB वेरिएंट को ग्लोबल मार्केट में $229 (लगभग 16,775 रुपये) लॉन्च किया गया था. हालांकि, लीक्स से ये जानकारी मिली है कि भारत में इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये होगी. ये फोन भारत में मिडनाइट ब्लू, शैडो ब्लैक और वाइट कलर वाले ऑप्शन में आएगा.