scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Realme 'Quicksilver' क्वॉलकॉम के इस नए प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन होगा

Realme Quicksilver
  • 1/6

Realme ने जानकारी दी है कि Realme 'Quicksilver' नए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया पहला स्मार्टफोन होगा. कंपनी द्वारा ये घोषणा क्वॉलकॉम के नए स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर लॉन्च होने के बाद तुरंत दी गई है. इस प्रोसेसर को प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के लिए उतारा गया है.

 

Realme 8 5G
  • 2/6

क्वॉलकॉम का ये नया प्रोसेसर Realme, Xiaomi, Motorola, OPPO और iQOO जैसी कंपनियों के फोन्स में देखने को मिलेगा. हालांकि, इस प्रोसेसर के साथ सबसे पहला फोन रियलमी लॉन्च करेगा. कंपनी इस अपकमिंग फोन को Quicksilver कर रही है, जोकि इसका कोडनेम है. फिलहाल इसका ओरिजनल नेम क्या होगा नहीं पता और लॉन्च डेट की भी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है.

Realme 8 5G
  • 3/6

अभी रियलमी ने Quicksilver के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है. केवल इतना कहा है कि ये फोन स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर के साथ आएगा. ये प्रोसेसर क्वॉलकॉम Kryo 670 CPU के साथ 6nm प्रोसेस बेस्ड है. ये प्रोसेसर प्रीवियस जनरेशन चिपसेट के मुकाबले इंप्रूव्ड एनर्जी एफिशिएंसी,  40% GPU इंप्रूवमेंट और 40% परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट ऑफर करेगा.

Advertisement
Realme 8 5G
  • 4/6

कंपनी ने एक रिलीज भेजकर बताया है कि ये अपकमिंग Realme फोन GT मोड और एक नई कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा. इससे पता चलता है कि ये Realme GT सीरीज का हिस्सा होगा.

Realme 8 5G
  • 5/6

साथ ही आपको बता दें Realme ने हाल ही में भारत में Realme 8 5G के नए 4GB + 64GB वेरिएंट को लॉन्च किया था. ये इस स्मार्टफोन का सबसे सस्ता वेरिएंट है. भारत में इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गई है.

Realme 8 5G
  • 6/6

Realme 8 5G के इस नए वेरिएंट आने से फोन की कीमत 1,000 रुपये घट गई और अब ये भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बन गया है. ये फोन 4GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट भी आता है. इन वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 14,999 रुपये और 16,999 रुपये हैं. 

Advertisement
Advertisement