scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

5000mAh की बैटरी और 13MP कैमरे के साथ Poco C31 भारत में लॉन्च, कीमत 7,999 रुपये से शुरू

Poco C31
  • 1/6

Poco ने भारत में अपनी C-सीरीज के नए स्मार्टफोन C31 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को 10,000 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया गया है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Realme C21Y, Micromax In 2B और Galaxy F02s जैसे फोन्स से रहेगा.

Poco C31
  • 2/6

Poco C31  के 3GB +32GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है. वहीं, ग्राहक इसे 4GB + 64GB वेरिएंट को 9,499 रुपये में खरीद पाएंगे. इसे रॉयल ब्लू और शैडो ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी बिक्री 2 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट से होगी.

Poco C31
  • 3/6

लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक 3GB +32GB वाले बेस वेरिएंट को 7,999 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे. साथ ही ICICI और Axis बैंक कार्डहोल्डर्स को स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.

Advertisement
Poco C31
  • 4/6

Poco C31 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.53-इंच डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन की मजबूती पर कंपनी ने खास ध्यान दिया है. Poco C31 के रियर में डुअल टोन बैक पैनल दिया गया है और फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर में मौजूद है.

Poco C31
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए Poco C31 के रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है. ये फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है. इस फोन में नाइट मोड फीचर का भी सपोर्ट दिया गया है.

Poco C31
  • 6/6

Poco C31 एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 4GB तक रैम के साथ MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया है. इसमें 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement
Advertisement