Oppo Reno 6 Pro और Oppo Reno 6 फोन्स को भारत में 14 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इन्हें फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है. Oppo Reno 6 सीरीज को इस साल मई में चीन में पेश किया गया था और अब इन्हें भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. चीन में Oppo Reno 6 Pro+ को भी लॉन्च किया गया था. हालांकि, भारत में इसे लॉन्च किए जाने को लेकर जानकारी नहीं दी गई है.
कंपनी ने घोषणा की है कि Oppo Reno 6 Pro और Oppo Reno 6 को भारत में 14 जुलाई को 3pm IST को लॉन्च किया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर जारी टीजर में कंपनी ने इन फोन्स में Bokeh Flare पोर्ट्रेट वीडियो कैमरा फीचर मिलने की जानकारी दी है. साथ ही फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से ये भी साफ है कि फोन्स की बिक्री लॉन्च के बाद यहीं से की जाएगी.
Oppo Reno 6 Pro और Oppo Reno 6 की कीमत भारत में इनके चीनी वेरिएंट की तरह रखे जा सकते हैं. चीन में Oppo Reno 6 Pro की शुरुआती कीमत CNY 3,499 (लगभग 39,800 रुपये) और Oppo Reno 6 की शुरुआती कीमत CNY 2,799 (लगभग 31,800 रुपये) रखी गई थी.
Oppo Reno 6 Pro और Oppo Reno 6 के स्पेसिफिकेशन्स
यहां हम आपको इनके चीनी वेरिएंट्स के स्पेसिफिकेशन्स बता रहे हैं. मुमकिन है कि इन्हें इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स भारत में भी उतारा जाए. Oppo Reno 6 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ OLED डिस्प्ले और Oppo Reno 6 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ होल-पंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
Pro मॉडल में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर और Oppo Reno 6 में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर मौजूद है. दोनों में 12GB तक रैम और 25GB तक स्टोरेज भी मिलता है.
Oppo Reno 6 Pro 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेकेंडरी कैमरा और 2MP के दो एडिशनल कैमरे के साथ आता है. वहीं, Oppo Reno 6 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेकेंडरी कैमरा और 2MP टर्शियरी सेंसर के साथ आता है. दोनों में सेल्फी के लिए 32MP कैमरा मिलता है.