scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

OnePlus के अफोर्डेबल फोन Nord 2 को एमेजॉन पर किया गया लिस्ट, जानें क्या रहने वाला है खास

OnePlus Nord 2
  • 1/6

OnePlus Nord 2 को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसको लेकर कन्फर्म कर दिया गया है. OnePlus Nord 2 को Amazon India वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. इसका मतलब OnePlus Nord 2 ऑफिशियल OnePlus साइट के अलावा एमेजॉन पर भी उपलब्ध होगा. 
 

OnePlus Nord 2
  • 2/6

OnePlus Nord 2 को लेकर एक टीजर एमेजॉन पर जारी किया गया है. टीजर में कन्फर्म कर दिया गया है कि फोन में अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन राइट में होगा जबकि वॉल्यूम बटन लेफ्ट साइड में होगा. टीजर में दिखाया गया है कि स्पीकर्स ग्रील स्क्रीन के टॉप पर ट्रिम्ड बेजल्स के साथ होगा. 

OnePlus Nord 2
  • 3/6

OnePlus Nord 2 को एमेजॉन इंडिया पर नोटिफाई बटन के साथ लिस्ट किया गया है. नोटिफाई बटन पर क्लिक करने पर आपको फोन को लेकर सभी अपडेट्स मिलते रहेंगे. ये अपडेट तब दिया जाएगा जब फोन को ऑफिशियली रिलीज किया जाएगा. 

Advertisement
OnePlus Nord
  • 4/6

OnePlus Nord 2 को लेकर पहले ही कन्फर्म किया जा चुका है कि ये MediaTek Dimensity 1200-AI चिप के साथ आएगा. कंपनी ने ये भी कहा है आने वाला OnePlus Nord 2 पहले के वर्जन से काफी ज्यादा इम्प्रूव्ड होगा. ये बैटरी और कैमरा के अलावा परफॉर्मेंस के मामले में काफी बढ़िया होगा. 

OnePlus Nord
  • 5/6

OnePlus Nord 2 के लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल नहीं बताया गया है लेकिन कंपनी अब इसके टीजर को ऑफिशियली जारी कर रही है. माना जा रहा है इसके लॉन्च डेट को भी कंपनी जल्द ही बता सकती है. ये भी हो सकता है OnePlus Nord 2 को इसी महीने लॉन्च कर दिया जाए. 

OnePlus Nord
  • 6/6

कुछ लीक्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus Nord 2 को भारत में 24 जुलाई को ऑफिशियली लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 25,000 रुपये के सेगमेंट में रह सकती है. 

Advertisement
Advertisement