scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

108MP प्राइमरी, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola का ये फोन 17 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च

Motorola Edge 20 Fusion
  • 1/6

Motorola भारत में 17 अगस्त को अपने दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. ये स्मार्टफोन Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion हैं. ये फोन्स 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे. देश में इनकी बिक्री प्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी. दोनों फोन्स 108MP कैमरे के साथ आएंगे.

Motorola Edge 20 Fusion
  • 2/6

फिलहाल लॉन्च से पहले Motorola Edge 20 Fusion के मेजर स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स सामने आ गए हैं. फ्लिपकार्ट पर इस अपकमिंग फोन के लिए माइक्रोसाइट तैयार किया गया है और यहां इसके फीचर्स बताए गए हैं.

Motorola Edge 20 Fusion
  • 3/6

फ्लिपकार्ट वेबपेज के मुताबिक, Edge 20 Fusion में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर मिलेगा और 13 5G बैंड्स से इक्विप्ड होगा. साथ ही इस फोन में 90Hz 10-bit AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा.

Advertisement
Motorola Edge 20 Fusion
  • 4/6

इस हैंडसेट में ad-फ्री और ब्लोटवेयर फ्री UI मिलेगा. जारी टीजर के मुताबिक इसमें नियर-स्टॉक एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. Motorola Edge 20 Fusion लेनोवो के ThinkShield के साथ बिजनेस-ग्रेड मोबाइल सिक्योरिटी के साथ आएगा.

Motorola Edge 20 Fusion
  • 5/6

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32MP कैमरा ग्राहकों को मिलेगा. वहीं, रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, मैक्रो कैमरा और एक डेप्थ सेंसर मिलेगा. फ्लिपकार्ट टीजर के मुताबिक, इस फोन को ग्रे और ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. साथ ही डिवाइस में चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी पोर्ट मिलेगा.

Motorola Edge 20 Fusion
  • 6/6

Motorola Edge 20 Fusion के साथ कंपनी Edge 20 को भी लॉन्च करेगी. जारी टीजर के मुताबिक ये भारत का सबसे पतला 5G फोन होगा. पेज पर बताया गया है कि ये 6.9mm थिकनेस के साथ आएगा. साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर और 144Hz HDR10+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा.

Advertisement
Advertisement