scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

ये है 64MP कैमरे वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानें कब है पहली सेल

Moto G30
  • 1/6

Motorola ने भारत में मंगलवार को अपने दो नए स्मार्टफोन्स Moto G30 और Moto G10 Power को लॉन्च किया. Moto G30 में 64MP प्राइमरी कैमरा और 90Hz डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन की कीमत 11 हजार रुपये से कम रखी गई है. ऐसे में फिलहाल भारत का सबसे सस्ता 64MP कैमरा वाला स्मार्टफोन बन गया है.

Moto G30
  • 2/6

Moto G30 के सिगंल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. इसे डार्क पर्ल और पेस्टल स्काई वाले कलर ऑप्शन में उतारा गया है. मोटोरोला के इस फोन को ग्राहक 17 मार्च को दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी.

 

Moto G30
  • 3/6

Moto G30 के स्पेसिफिकेशन्स

Moto G30 एंड्ऱॉयड 11 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.51-इंच HD+ मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है. इसकी बैटरी 5000mAh की है और यहां 20W TurboPower चार्जर का सपोर्ट मौजूद है.

 

Advertisement
 Moto G30
  • 4/6

इस स्मार्टफोन में 4GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

 Moto G30
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 13MP का कैमरा मौजूद है.

 Moto G30
  • 6/6

इस फोन में NFC का भी सपोर्ट दिया गया है. आपको बता दें इनमें एडवांस्ड सिक्योरिटी के लिए थिंकशील्ड भी मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement