Micromax ने आक्रामक कीमतों वाले नए स्मार्टफोन्स के साथ भारत में वापसी की है. कंपनी ने In सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन भारत में उतारे हैं. इनमें से 1b की कीमत काफी अच्छी रखी गई है. इससे ग्राहकों को एंट्री लेवल में खरीदने के लिए एक और नया ऑप्शन मिल गया है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत महज 6,999 रुपये रखी गई है. फिलहाल हमने यहां Micromax In 1b की तुलना Redmi 9 से की है. क्योंकि इनकी कीमतें भले ही अलग हैं लेकिन स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे हैं.
वेरिएंट और कीमत
Micromax In 1b के 2GB+32GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. Redmi 9 की कीमत 4GB+64GB वेरिएंट के लिए 8,999 और 4GB+128GB वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये रखी गई है.
डिस्प्ले
Micromax In 1b में 1600 x 720 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.52-इंच HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. Redmi 9 में 6.5-इंच LCD IPS डिस्प्ले मिलता है. दोनों में फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में है.
प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर
दोनों ही डिवाइस में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मिलता है. Micromax In 1b में गूगल का स्टॉक एंड्रॉयड दिया गया है. यानी यहां कोई ब्लॉटवेयर आपको नहीं मिलेगा. लेकिन इसका 2GB रैम वर्जन एंड्रॉयड 10 गो एडिशन पर चलता है. ये कम रैम वाले फोन के OS का ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है. हालांकि, इसमें भी नॉन-गो ऐप्स भी डाउनलोड किए जा सकते हैं. वहीं, 4GB रैम वर्जन एंड्रॉयड 10 पर चलता है. इस फोन में दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलेगा. दूसरी तरफ Redmi 9 की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI पर चलता है.
कैमरा
दोनों ही स्मार्टफोन्स के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 13MP का है और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है. वहीं, Micromax In 1b का फ्रंट कैमरा 8MP का है और Redmi 9 में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.