5G फोन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. कई स्मार्टफोन कंपनियां अब बजट सेगमेंट में भी 5G फोन लॉन्च करने लगी है. इस दिवाली आप भी पॉकेट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. यहां पर आपको 20,000 रुपये के अंदर आने वाले 5G स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं.
Realme 8s 5G
20,000 रुपये के अंदर Realme 8s 5G काफी बढ़िया स्मार्टफोन है. ये डिवाइस 5G सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है.
IQOO Z3
अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आप IQOO Z3 को इस सेगमेंट में ले सकते हैं. इसमें Qualcomm Snapdragon 768G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.58-इंच की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है.
Samsung Galaxy M42 5G
Samsung Galaxy M42 5G भी 5G सपोर्ट के साथ आता है और इसकी कीमत 20,000 रुपये के अंदर है. इसमें 6.6-इंच की Super AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है.
Poco M3 Pro
Poco M3 Pro में भी 5G का सपोर्ट दिया गया है. इसकी कीमत 20,000 रुपये के अंदर है. इसमें 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है.