scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Jio के सस्ते स्मार्टफोन JioPhone Next के टॉप फीचर्स जानें यहां

JioPhone Next
  • 1/8

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान गुरुवार को Jio की ओर से कंपनी के पहले स्मार्टफोन JioPhone Next को पेश किया गया. फिलहाल इस फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि ये फोन काफी कम कीमत वाला होगा. इसे एंट्री-लेवल से भी नीचे प्लेस किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

JioPhone Next
  • 2/8

जियो के सस्ते JioPhone Next स्मार्टफोन को गणेश चतुर्थी के मौके पर 10 सितंबर 2021 से बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल इसकी कीमत नहीं बताई गई. उम्मीद है कि कीमत का ऐलान सेल शुरू होने के कुछ समय पहले बताई जाएगी. इस फोन को गूगल की साझेदारी में बनाया गया है. AGM के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि ये फोन भारत और दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन में से एक होगा.

JioPhone Next
  • 3/8

JioPhone Next के फीचर्स

जियो का ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड OS पर चलेगा. हालांकि, इस डिवाइस में खासतौर पर ऑप्टिमाइज किया गया OS दिया जाएगा. साथ ही जियो के इस सस्ते स्मार्टफोन में प्ले स्टोर भी मिलेगा. ये भी JioPhone Next के लिए खास तौर पर बनाया गया है. इस फोन में गूगल और जियो दोनों के ऐप्स मिलेंगे.  

 

Advertisement
JioPhone Next
  • 4/8

इस स्मार्टफोन को इसलिए बनाया गया है ताकी देश में नए यूजर्स तक इंटरनेट का विस्तार किया जा सके. उम्मीद है कि इस फोन में कई रीजनल लैंग्वेज का सपोर्ट ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही इस फोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेंगे. ये एक 4G फोन होगा.

JioPhone Next
  • 5/8

जियो और गूलल द्वारा बनाए गए इस नए स्मार्टफोन में यूजर्स को वॉयस असिस्टेंट, ऑग्मेंटेड रियलिटी-फिल्टर्स के साथ स्मार्ट कैमरा और बहुत कुछ मिलेगा. इस फोन के यूजर्स स्क्रीन के फॉन्ट को अपनी पसंदीदा लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर पाएंगे. साथ ही ये फोन इन फॉन्ट्स को यूजर्स को पढ़ कर सुना भी पाएगा.

 

JioPhone Next
  • 6/8

यूजर्स को ऑप्शन मिलेगा कि वे केवल एक बटन से ही फोन के कंटेंट का लैंग्वेज चेंज कर पाएं. रीड अलाउड और ट्रांसलेट नाउ फीचर को सीमलेस तरीके से OS में इंटीग्रेट किया गया है. इससे ये फीचर्स फोन स्क्रीन पर मौजूद किसी भी स्क्रीन पर काम करेंगे. इनमें वेब पेज, ऐप्स, मैसेज और फोटोज तक शामिल होंगे. ये जानकारी ने ब्लॉग पोस्ट में दी है.

JioPhone Next
  • 7/8

गूगल ने इस फोन में 'ऐप एक्शन्स' को भी ऐड किया है. इससे गूगल असिस्टेंट डिवाइस में मौजूद कई जियो ऐप्स के साथ बेहतरी एक्सपीरिएंस ऑफर करेगा. साथ ही यूजर्स वॉयस कमांड के जरिए लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर और वेदर अपडेट जैसी चीजें भी पूछ पाएंगे. साथ ही डिजिटल असिस्टेंट से माय जियो से अपना बैलेंस करने के लिए भी पूछ सकेंगे.

JioPhone Next
  • 8/8

कैमरा की बात करें तो कंपनी ने JioPhone Next स्मार्टफोन के लिए बढ़िया कैमरा एक्सपीरिएंस का भी वादा किया है. इस डिवाइस में HDR मोड और स्नैपचैट लेंसेस मिलेंगे. इन्हें फोन के कैमरे से सीधे एक्सेस किया जा सकेगा. इसमें मेजर मेजर एंड्रॉयड OS और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे. हालांकि, लॉन्च के वक्त ये किस OS पर ऑपरेट होगा. ये बता पाना मुश्किल है. इसके फ्रंट और रियर में सिंगल कैमरा मिलेगा और यहां फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement