scorecardresearch
 

'कपिल देव को वर्ल्ड कप के फाइनल में न बुलाना गलत', जयराम रमेश बोले- महिला रेसलर्स के आंदोलन का किया था समर्थन

कांग्रेस नेता जयराम रमेश कपिल देव ने कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि कपिल देव को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल के लिए BCCI ने आमंत्रित नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि बेदी की तरह, कपिल देव भी अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement
X
कपिल देव (फाइल फोटो)
कपिल देव (फाइल फोटो)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला गया. मैच के दौरान अब तक के सभी विश्व कप विजेता कप्तान शामिल हुए. लेकिन इसमें कपिल देव शामिल नहीं थे, इसे लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश कपिल देव ने कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि कपिल देव को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल के लिए BCCI ने आमंत्रित नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि बेदी की तरह, कपिल देव भी अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं और वह कुछ महीने पहले आंदोलनकारी महिला पहलवानों के समर्थन में खुलकर सामने आए थे.

BCCI की ओर से जारी किए गए प्लान के मुताबिक आज मैच के दौरान विश्व विजेता टीम के कप्तानों का सम्मान किया जाना था. जिसके लिए कपिल देव को इन्वाइट नहीं किया गया. 

वहीं, कपिल देव ने दावा किया कि उन्हें विश्व कप फाइनल में आमंत्रित नहीं किया गया था. 1983 में भारत को पहला एकदिवसीय विश्व कप खिताब दिलाने वाले कपिल ने कहा कि वह अपने बाकी साथियों के साथ यात्रा करना चाहते थे. लेकिन मुझे वहां आमंत्रित नहीं किया गया था. उन्होंने मुझे नहीं बुलाया इसलिए मैं नहीं गया. मैं चाहता था वहां मेरे साथ पूरी 1983 की टीम रहे, लेकिन मुझे लगता है कि यह इतना बड़ा आयोजन है और लोग जिम्मेदारियां संभालने में इतने व्यस्त हैं कि कभी-कभी वे भूल जाते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement