भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को गुरुवार को कोलकाता के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अस्पताल से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की. सौरव गांगुली ने कहा कि वो अब ठीक हैं और जल्द ही वापसी करेंगे. कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में 48 साल के सौरव गांगुली का इलाज चल रहा था. उन्हें शनिवार को दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था. अब घर पर ही गांगुली के स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी. देखें और क्या बोले सौरव गांगुली.
BCCI President Sourav Ganguly on Thursday was discharged from Woodlands Hospital. The former India skipper was admitted last week after suffering a mild heart attack, where he also underwent angioplasty. He was diagnosed with three blocked coronary arteries on Saturday last week. Watch the video.