इसे कहते हैं बड़े बे-आबरू होके तेरे कूचे से हम निकले. कहां तो टीम इंडिया से उम्मीद की जा रही थी कि वो श्रीलंका को 20 रन से हराए, लेकिन श्रीलंका को हराना तो दूर खुद बुरी तरह हार बैठे. इसी के साथ खत्म हो गया आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में टीम इंडिया का अभियान. सुपर-8 में तीनों मैच हारकर टीम इंडिया वर्ल्ड टी-20 से बाहर हो गई.