भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को ग्रुप बी के अहम मुकाबले में 71 रन से हराकर महिला ट्वेंटी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
दोनों टीमों के लिये सेमीफाइनल में प्रवेश का यह आखिरी जरिया था. भारत ने जबर्दस्त हरफनमौला खेल दिखाते हुए बाजी अपने नाम कर ली.
आफ स्पिनर डायना डेविड ने 12 रन देकर चार विकेट लिये जिसकी बदौलत भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट पर 73 रन ही बनाने दिये. इससे पहले सुलक्षणा नाईक (54 गेंद में 59 रन) और मिताली राज (39 गेंद में नाबाद 52 रन) ने भारत को तीन विकेट पर 144 रन का स्कोर दिया.
डायना ने श्रीलंकाई शीषर्क्रम की चूलें हिलाकर उसे 100 रन भी नहीं बनाने दिये. सिर्फ दीपिका रसंगिका (नाबाद 31) और एशानी कौशल्या (10) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके.
भारत ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. पूनम राउत (12) सस्ते में आउट हो गई लेकिन सुलक्षणा और मिताली ने दूसरे विकेट के लिये 63 गेंद में 86 रन जोड़कर बड़े स्कोर की नींव रखी. सुलक्षणा के आउट होने के बाद भी मिताली ने रनों का प्रवाह जारी रखते हुए टीम को 140 के पार पहुंचाया. श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही. चामरी अटापट्टू जल्दी रन आउट हो गई. इसके बाद डायना ने लगातार विकेट लेकर उसे दबाव से उबरने नहीं दिया.