चमारा कापुगेदारा की 16 गेंद पर 37 रन की तूफानी पारी और अंतिम गेंद पर जड़े गये छक्के की मदद से श्रीलंका ने आज यहां भारत की उम्मीदों पर पानी फेरकर पांच विकेट की जीत के साथ आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया.
भारत के लिये सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये इस मैच में कम से कम 20 रन के अंतर से जीत दर्ज करनी जरूरी थी लेकिन अंतिम आठ गेंद पर 33 रन लुटाने के कारण उसे सुपर आठ में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.
सुरेश रैना ने भारत के लिये एंकर की भूमिका निभायी और 47 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाये. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 32 गेंद पर 41 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 19 गेंद पर 23 रन का योगदान दिया जिससे भारत पांच विकेट पर 163 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रहा.
श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान (26 गेंद पर 33 रन) और कप्तान कुमार संगकारा (33 गेंद पर 46 रन) की धमाकेदार पारियों से शुरुआती झटकों से उबरने की कोशिश की लेकिन वह एंजेलो मैथ्यूज (37 गेंद पर 46 रन) और कापुगेदारा थे जिन्होंने भारत की उम्मीद तोड़ी . श्रीलंका को जब अंतिम गेंद पर तीन रन चाहिए थे तब कापुगेदारा ने छक्का जड़कर टीम का स्कोर पांच विकेट पर 167 रन पहुंचाया. उन्होंने इससे पहले 19वें ओवर में आर विनयकुमार की अंतिम दो गेंद पर छक्के जड़कर भारत को बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
श्रीलंका अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा जबकि आस्ट्रेलिया को गत चैम्पियन पाकिस्तान का सामना करना है.{mospagebreak}
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की और दूसरे ओवर तक श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाज महेला जयवर्धने (4) और सनथ जयसूर्या को पवेलियन भेजकर स्कोर दो विकेट पर छह रन कर दिया. जयवर्धने को आशीष नेहरा ने तीसरी गेंद पर पहली स्लिप में कैच कराया जबकि विनयकुमार ने ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय कैरियर के अपने पहले ओवर में ही जयसूर्या को आउट किया.
आईपीएल से ही लचर फार्म में चल रहे दिलशान ने नेहरा के अगले ओवर में तीन चौके जड़ने के बाद हरभजन सिंह की गेंद भी दो बार चार रन के लिये भेजी. धोनी के गेंदबाजी में लगातार बदलाव से दिलशान के आक्रामक तेवर जल्द ही ठंडे पड़ गये. यूसुफ पठान की गेंद पर उन्होंने युवराज सिंह को आसान कैच थमाया जिससे श्रीलंका का स्कोर आठवें ओवर में तीन विकेट पर 49 रन हो गया.
भारत ने पहले दस ओवर में जहां एक विकेट पर 90 रन बनाये थे वहीं श्रीलंका का स्कोर इस मुकाम पर तीन विकेट पर 58 रन था. नये बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने पीयूष चावला की गेंद पर पारी का पहला छक्का जमाया लेकिन वह संगकारा थे जिन्होंने रन गति को तेजी दिलाने का जिम्मा उठाया. उन्होंने हरभजन की गेंद पर छह रन के लिये भेजने के बाद पठान के एक ओवर में दो छक्के जमाये.
धोनी ने ऐसे मौके पर विनयकुमार को गेंद थमायी और उन्होंने संगकारा को बोल्ड करके कप्तान को निराश नहीं किया. संगकारा की 33 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं. कापुगेदारा ने हालांकि टीम पर दबाव नहीं बनने दिया और अपनी संक्षिप्त पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाये. मैथ्यूज ने अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट होने से पहले अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े.