इस खबर ने कप्तान सुनील गावस्कर को आग बबूला कर दिया है. पिछले 42 साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़े रहे गावस्कर को कोई ये समझाए कि आखिर फ्लेचर को किस बात का ईनाम मिला है. डंकन फ्लेचर को मिला एक साल का एक्सटेशन सनी के लिए पहले ही है. वो कहते हैं 'फ्लेचर के रहते भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में हार का सामना किया. एशिया कप में भी टीम हार गई. उनके रहते भारत ने कोई खिताब नहीं जीता. टीम को टी-20 वर्ल्ड चैंपियंनशिप के नॉक आउट दौर में भी नहीं पहुंच सकी. भारतीय क्रिकेट से बड़ा कोई नहीं हो सकता.