scorecardresearch
 

मोहाली टेस्‍ट: दूसरे दिन Aus 273/7

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए. रविंद्र जड़ेजा ने तीन खिलाड़ि‍यों को पवेलियन लौटाया.

Advertisement
X

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए. रविंद्र जड़ेजा ने तीन खिलाड़ि‍यों को पवेलियन लौटाया. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने दो विकेट लिए. उन्‍होंने ब्रैड हेडिन और हेनरिक को बोल्‍ड किया.

लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
एक-ए‍क विकेट आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा को मिले. अश्विन ने ओपनर एड कोवान और ओझा ने पीटर ह्यूग्स को पवेलियन लौटाया.  

ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओपनिंग जोड़ी ने 139 रन की पार्टनरशिप की, लेकिन रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के 139 के स्कोर पर लगातार दो विकेट झटके और उसे बैकफुट पर धकेल दिया. तीसरा विकेट 60वें ओवर में प्रज्ञान ओझा ने हासिल किया. उन्होंने ह्यूग्स को पवेलियन भेजा.

रवींद्र जडेजा ने डेविड वार्नर और माइकल क्लार्क को लगातार दो गेंदों पर वापस भेजा. वार्नर ने 71 रन की पारी खेली तो कप्तान क्लार्क खाता भी नहीं खोल पाए. तीसरे विकेट के रूप में प्रज्ञान ओझा ने ह्यूग्स को 2 रन के निजी स्कोर पर धोनी के हाथों स्‍टंप आउट कराया.

गुरुवार को पहला दिन बारिश में धुल जाने के बाद शुक्रवार को ही टॉस हो सका. ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान माइकल क्‍लार्क ने टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया. अभी तक की बल्लेबाजी के आधार पर कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का फैसला सही साबित हुआ.

Advertisement

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में चार बदलाव

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में चार बदलाव हुए हैं. भारत की ओर से शिखर धवन अपने टेस्‍ट कैरियर का आगाज करेंगे, साथ ही प्रज्ञान ओझा को हरभजन सिंह की जगह लिया गया है. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था. गुरुवार को मैच में टॉस भी नहीं हो पाया था.

टीम इस प्रकार हैं:
भारत: शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्‍वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, प्रज्ञान ओझा, भुवनेश्‍वर कुमार और ईशांत शर्मा.
ऑस्‍ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ईडी कोवान, पिलिफ हूय्जस, माइकल क्‍लार्क, स्‍टीवन स्मिथ, ब्रैड हैडिन, मॉस हे‍नेरिक्‍स, जेवियर डोहटरी, मिचेल स्‍टार्क, पीटर सिडल, नॉथन लियोन

Advertisement
Advertisement