ये वो टीम है जिसे प्यास बढ़ानी होगी और आस जगानी होगी. क्योंकि हालात उतने अच्छे हैं नहीं, जितनी उममीद की जा रही थी. लेकिन हॉकी के चाहने वालों को इससे कोई मतलब नहीं है कि उनके खेल और उनकी टीम की दिक्कतें क्या हैं, उन्हें तो चाहिए गोल्ड. जी हां, भारतीय हॉकी टीम से एक बार फिर इंडिया मांग रहा है गोल्ड.