दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी अब तक अधूरी है. कई प्रोजेक्ट तो अब भी शुरू नहीं हो पाए हैं. कई ऐसे हैं, जो आखिरी वक्त में तय किए गए हैं. बात-बात में खेल की तैयारी पर 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हो गए हैं, फिर भी डर है कि कहीं फ़ज़ीहत न हो जाए.