scorecardresearch
 

मैंने विवादों का पिटारा खोल दिया: अय्यर

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के खिलाफ उनकी हाल की कड़ी बयानबाजी ने ‘विवादों का पिटारा’ खोल दिया है.

Advertisement
X

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के खिलाफ उनकी हाल की कड़ी बयानबाजी ने ‘विवादों का पिटारा’ खोल दिया है.

अय्यर ने राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं में वित्तीय अनियमितताओं के बारे में कहा, ‘मैंने विवादों का पिटारा खोल दिया. अब यह मीडिया और अन्य संबंधित लोगों का काम है कि वह इसका अनुसरण करे.’

राष्ट्रमंडल खेलों के कड़े आलोचक अय्यर ने हाल में यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि यदि यह खेल सफल रहते हैं तो उन्हें दुख होगा. इस कड़ी टिप्पणी के बाद अय्यर ने कहा था कि खेल समाप्त होने तक इस मुद्दे पर नहीं बोलेंगे लेकिन उन्होंने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि पार्टी ने उन्हें चुप रहने की हिदायत दी है.

पूर्व खेल मंत्री ने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कांग्रेस पार्टी से किसी भी स्तर पर मुझे (राष्ट्रमंडल खेलों पर) नहीं बोलने की हिदायत नहीं दी गयी. यह पूरी तरह से मेरा फैसला है.’ इससे पहले अय्यर ने आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी और दिल्ली सरकार की खिंचाई करते हुए कहा था, ‘जो लोग खेलों को संरक्षण दे रहे हैं वे केवल शैतान हो सकते हैं भगवान नहीं.’ कलमाड़ी ने इसके बाद अय्यर को ‘राष्ट्रविरोधी’ और ‘गैरजिम्मेदार’ बताया था.

Advertisement
Advertisement