भज्जी की सबसे छोटी बहन संदीप कौर की शादी हुई .जालंधर में छोटी बारादरी इलाके में भज्जी का घर बहन की शादी के लिए सजाया गया और भज्जी ने खुद तमाम रस्में निभाई. हरभजन की तीन बहने हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है और सबसे छोटी बहन संदीप कौर की आज शादी हुई है. संदीप कौर खुद बैंक में काम करती हैं जबकि संदीप का होने वाला पति पटियाला के पास राजपुरा इलाके का है.