सचिन तेंदुलकर को जब सर आचरेकर क्रिकेट खेलना सिखा रहे थे तब एक लड़का सचिन से भी अच्छा क्रिकेट खेलता था, जिसे रमाकांत आचरेकर सचिन से बेहतर खिलाड़ी मानते थे और उसे विव रिचर्ड्स कहकर बुलाते थे. इस लड़के का नाम था अनिल गुरव. अनिल अब ज्यादातर शराब के नशे में रहते हैं और मुंबई के नालासोपारा की एक चॉल में गुमनामी की जिंदगी बिता रहे हैं.