कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों में हुई देरी के लिए अपनी ही सरकार के कामकाज के तरीकों पर फिर से सवाल उठा रहे हैं. अय्यर ने कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों में लीपापोती और बेहिसाब खर्च पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अच्छा है कि दिल्ली में बारिश हो रही है क्योंकि इससे कॉमनवेल्थ गेम्स का बेड़ा गर्क होगा औऱ सरकार आगे से एशियन गेम्स और ओलंपिक जैसे खर्चीले खेल आयोजनों से दूर रहेगी.