कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए खर्च किए गए करोड़ों रूपयों में मारा जा रहा है गरीबों का हक. दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों के लिए तैयार हो रही है. बडे बडे प्रोजेक्टों पर पानी की तरह पैसा तो बहाया जा रहा है, लेकिन एक सवाल जो उठता है वह यह कि आखिर सरकार इतना पैसा ला कहां से रही है. तो इस का जवाब दिया है युनाइटिड नेशन स्पेशल ग्रुप की एक रिपोर्ट ने. रिपोर्ट के मुताबिक यह पैसे गरीबों के खाते से आ रहे हैं. दिल्ली को सुंदर बनाने की यह कवायद गरीबों की विकास योजनाओं के पैसे से हो रही है.