टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी जंग लड़ रहे हैं अपनी बीमारी से और इस मुकाबले में देश भर के लोगों की दुआएं उनके साथ है. बेशक युवराज इस मुकाबले में भी चैंपियन बनकर लौटेंगे लेकिन एक पिता के लिए बेटे की बीमारी का एक-एक पल कितना बोझिल होता है. ये युवराज के पिता ही जान सकते हैं.