Tokyo Olympic 2020 में India का दिन बेहद शानदार गया, P.V. Sindhu, Lovlina Borgohain ने Medals की दावेदारी पक्की कर दी है, Medal आना तो तय है लेकिन दोनों ही Players Gold medal के लिए मेहनत कर रहे हैं, बता दें कि खेलों का 'महाकुंभ' ओलंपिक का जापान की राजधानी टोक्यो (Olympic Games Tokyo 2020) में आयोजन हो रहा है. ओलंपिक खेलों के इतिहास में यह दूसरा मौका है, जब टोक्यो को इस महाकुंभ की मेजबानी मिली है. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अब तक का अपना सबसे बड़ा खिलाड़ियों का दल उतारा है. समझिए कैसे India आएंगे Medal सीधे Tokyo से.