scorecardresearch
 

Tokyo Olympics: फाइनल में नहीं पहुंच पाए नौकाचालक अर्जुन-अरविंद

भारतीय नौकाचालक अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह नौकायन के पुरुषों के लाइटवेट डबल स्कल्स के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे. अर्जुन-अरविंद बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में छठे और आखिरी स्थान पर रहे.

Advertisement
X
India's Arjun Lal Jat and Arvind Singh -1.jpg
India's Arjun Lal Jat and Arvind Singh -1.jpg

भारतीय नौकाचालक अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह नौकायन के पुरुषों के लाइटवेट डबल स्कल्स के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे. अर्जुन-अरविंद बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में छठे और आखिरी स्थान पर रहे. 

अर्जुन और अरविंद ने सी फोरेस्ट वाटरवे में छह टीमों के दूसरे सेमीफाइनल में छह मिनट 24.41 सेकेंड का समय लिया और यह भारतीय जोड़ी अंतिम स्थान पर रही. दोनों सेमीफाइनल में चोटी पर रहने वाली तीन-तीन टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करती हैं.

अर्जुन और अरविंद का सेमीफाइनल में पहुंचना ओलंपिक में भारतीयों नौकाचालकों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. ये दोनों शनिवार को अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहे थे. इससे इन दोनों ने अपने लिए कम से कम 12वां स्थान पक्का कर लिया था.

Advertisement
Advertisement