टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के दूसरे दिन भारत की शुरुआत मिली जुली रही. इसमें तीरंदाजी में दीपिका-प्रवीण की जोड़ी (Deepika kumari Pravin Jadhav) जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. वहीं शूटिंग में अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवन महिला 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन मुकाबले में बाहर हो गई और मेडल राउंड तक नहीं पहुंच पाई.
तीरंदाजी के मिश्रित टीम अंतिम आठ मुकाबले में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की टीम का मुकाबला चिया-एन लिन और चिह-चुन तांग (चीनी ताइपे) से था. इसमें भारत ने चीनी ताइपे को 5-3 से हरा दिया. अब क्वार्टरफाइनल में दीपिका-प्रवीण का मुकाबला साउथ कोरिया की टीम से होगा.
अतनु दास की जगह प्रवीण जाधव के साथ उतरीं दीपिका
दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक तीरंदाजी मिश्रित युगल स्पर्धा में अपने पति और अनुभवी तीरंदाज अतनु दास की बजाय प्रवीण जाधव के साथ उतरी थीं. शुक्रवार को क्वालीफिकेशन दौर के प्रदर्शन के आधार पर यह फैसला लिया गया था. तीरंदाजी की मिश्रित युगल स्पर्धा ओलंपिक में पहली बार खेली जा रही है और इसे भारत की पदक उम्मीद में से एक माना जा रहा है.
भारत के पास दास और दीपिका का नाम भेजने का विकल्प था, जिन्होंने पेरिस विश्व कप में साथ में स्वर्ण पदक जीता था. लेकिन महासंघ ने दास की बजाय जाधव को चुना था और अबतक फैसला सही साबित हुआ है.
यह भी पढ़ें