भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team ने यादगार प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक (Tokyo Olympics) के सेमीफाइनल (Semifinal) में जगह बना ली है. भारतीय महिला हॉकी टीम की इस जीत में सिरसा के गांव जोधकां की सविता पूनिया की अहम भूमिका रही.
इसको लेकर टीम की गोलकीपर सविता के घर में खुशी का माहौल है और उनके माता-पिता भारतीय महिला हॉकी टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. उनको उम्मीद है कि इस बार भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर ही घर लौटेगी.
टोक्यो ओलंपिक में सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया. भारत की इस जीत की नायिका रहीं गोलकीपर सविता पूनिया, जिन्होंने मैच में कुल 9 बेहतरीन बचाव किए. वहीं, भारत के लिए एकमात्र और मैच जिताऊ गोल गुरजीत कौर ने किया. गुरमीत ने यह गोल मैच के 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया. अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और भारत का सामना 4 अगस्त को अर्जेंटीना से होगा.
इससे पहले, भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1980 के मॉस्को खेलों में में रहा था. उस समय भारत छह टीमों में चौथे स्थान पर रही थी. अब टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला टीम का चौथे स्थान पर रहना तो सुनिश्चित हो ही चुका है. सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराते ही महिला टीम पहली बार ओलंपिक में पदक जीतना पक्का कर लेगी.
मुकाबले में शानदार प्रदर्शन से खुश सविता पूनिया के पिता महेंद्र पूनिया ने बताया की उनकी बेटी के साथ-साथ पूरी भारतीय हॉकी टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी ग्रामीणों ने जाहिर की है. साथ ही उम्मीद जताई कि टीम सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएंगे. वहीं, सविता की मां ने बताया कि उनकी बेटी बहुत अच्छा खेली है और आगे भी उम्मीद है कि अच्छा प्रदर्शन करेगी और भारत के लिए गोल्ड लेकर आएगी.
बता दें कि महिला हॉकी की जीत के बाद खिलाड़ियों को हर कोई बधाई दे रहा है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी खुशी जताते हुए बधाई दी है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा कि महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. पहली बार हम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. 130 करोड़ लोग देश की महिला हॉकी टीम के साथ हैं. वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि टीम इंडिया के प्रदर्शन पर हर किसी को गर्व है. कुछ जीत बहुत यादगार होती हैं, आपको खेलते हुए देखना हमारे लिए बेहतरीन अनुभव है.