scorecardresearch
 
Advertisement

Olympics Day 12: जीत के लिए तरसा भारत, हॉकी-रेसलिंग में निराशा, तेजिंदर भी हारे

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 अगस्त 2021, 6:11 PM IST

टोक्यो ओलंपिक का 12वां दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा. भारत के स्टार शॉट पुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. इससे पहले हॉकी में भारत की पुरुष टीम सेमीफाइनल का मुकाबला हार गई. टीम इंडिया के पास अब भी मेडल जीतने का मौका है. वह अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी. वहीं, रेसलिंग में सोनम मलिक को हार मिली है.

Tokyo Olympics 2020 Live Updates Tokyo Olympics 2020 Live Updates

हाइलाइट्स

  • टोक्यो ओलंपिक-2020 का 12वां दिन
  • हॉकी के सेमीफाइनल में हारी पुरुष टीम
  • भारत के पास कांस्य पदक जीतने का मौका
  • भारत के खाते में हैं अब तक दो मेडल

टोक्यो ओलंपिक का 12वां दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा. भारत के स्टार शॉट पुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. वह ग्रुप ए के क्वालिफिकेशन राउंड में 13वें स्थान पर रहे. इससे पहले हॉकी में भारत की पुरुष टीम सेमीफाइनल का मुकाबला हार गई. उसे बेल्जियम के हाथों 2-5 से शिकस्त मिली. टीम इंडिया के पास अब भी मेडल जीतने का मौका है. वह अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी. वहीं, रेसलिंग में सोनम मलिक को हार मिली है. वह फ्रीस्टाइल (62 किग्रा वर्ग) का मुकाबला हार गई हैं. 

4:55 PM (4 वर्ष पहले)

13वें स्थान पर रहे तेजिंदरपाल सिंह

Posted by :- Devang Gautam
4:33 PM (4 वर्ष पहले)

तेजिंदरपाल का तीसरा प्रयास भी रहा फाउल

Posted by :- Devang Gautam

तेजिंदरपाल सिंह का तीसरा प्रयास भी फाउल रहा है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया है. तेजिंदर का बेस्ट थ्रो 19.99 मीटर का रहा. वह फिलहाल 13वें स्थान पर हैं. ये ग्रुप ए का क्वालिफिकेशन राउंड है. इसमें पहले स्थान पर  ब्राजील के Darlan Romani हैं. उनका बेस्ट थ्रो 21.31 मीटर का रहा है. तेजिंदरपाल फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. ग्रुप ए के बाद ग्रुप बी का मुकाबला होगा. कुल 32 थ्रोअर दोनों ग्रुप में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें से 12 थ्रोअर फाइनल में पहुंचेंगे. 

4:18 PM (4 वर्ष पहले)

12वें स्थान पर खिसके भारत के तेजिंदरपाल

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे प्रयास के बाद तेजिंदरपाल सिंह 12वें स्थान पर खिसक गए हैं. उनके दो प्रयासों में से एक फाउल रहा है. तेजिंदरपाल का पहला थ्रो 19.99 मीटर का था. ब्राजील के Darlan Romani 21.31 मीटर के थ्रो के साथ पहले स्थान पर हैं. 

4:05 PM (4 वर्ष पहले)

तेजिंदरपाल का दूसरा थ्रो रहा फाउल

Posted by :- Devang Gautam

तेजिंदरपाल सिंह का दूसरा थ्रो फाउल रहा है. उनका पहला थ्रो 19.99 मीटर का था. वह फिलहाल छठे स्थान पर हैं. 

Advertisement
3:50 PM (4 वर्ष पहले)

तेजिंदरपाल सिंह ने फेंका 19.99 मीटर का थ्रो

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब के मोगा से आने वाले 26 वर्षीय तेजिंदरपाल सिंह तूर ने पहले प्रयास में 19.99 मीटर का थ्रो किया है. बता दें कि ये क्वालिफिकेशन राउंड है और हर खिलाड़ी को 3 प्रयास मिलेंगे. 
 

3:25 PM (4 वर्ष पहले)

21.49 मीटर के थ्रो के साथ किया था क्वालिफाई

Posted by :- Devang Gautam

तेजिंदरपाल सिंह तूर ने जून में इंडियन ग्रां प्री 21.49 मीटर के थ्रो के साथ ओलिंपिक का टिकट हासिल किया था. इसके बाद उन्होंने पटियाला में ही हुई इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 21.10 मीटर का थ्रो किया था. तेजिंदरपाल का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 21.49 मीटर का रहा है. 

3:19 PM (4 वर्ष पहले)

कुछ देर में एक्शन में होंगे तेजिंदरपाल सिंह तूर

Posted by :- Devang Gautam

भारत के स्टार शॉट पुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर कुछ देर में एक्शन में होंगे. वह क्वालिफिकेशन राउंड में शिरकत करेंगे. तेजिंदरपाल सिंह ग्रुप ए में हैं. शॉट पुट के क्वालिफिकेशन राउंड को दो ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में 16 खिलाड़ी हैं. क्वालिफिकेशन राउंड में हर खिलाड़ी को तीन प्रयास मिलेंगे. 32 खिलाड़ियों में से 12 फाइनल में प्रवेश करेंगे. 
 

10:12 AM (4 वर्ष पहले)

सोनम मलिक पदक की रेस से बाहर

Posted by :- Devang Gautam

सोनम मलिक पदक की रेस से बाहर हो गई हैं.  मंगोलिया की खुरेलखू की हार से सोनम का कांस्य पदक जीतने का सपना टूट गया है. खुरेलखू को फ्रीस्टाइल रेसलिंग (62 किग्रा वर्ग) के सेमीफाइनल मैच में Taybe Mustafa के हाथों 0-10 से हार मिली है.  खुरेलखू अगर ये मैच जीतकर फाइनल में पहुंच जातीं तो सोनम मलिक को रेपेचेज राउंड खेलने का मौका मिलता और उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका था. 

9:32 AM (4 वर्ष पहले)

सोनम के पास कांस्य जीतने का मौका

Posted by :- Devang Gautam

सोनम मलिक अब भी मेडल की रेस में कायम है. अगर मंगोलिया की Bolortuya फाइनल में पहुंच जाती हैं तो सोनम मलिक को रेपेचेज राउंड खेलने का मौका मिलेगा जिससे वह ब्रॉन्ज मेडल जीत सकती है.

Advertisement
9:05 AM (4 वर्ष पहले)

हॉकी में हार के बाद रेसलिंग में भी निराशा

Posted by :- Devang Gautam

हॉकी में हार के बाद भारत को रेसलिंग में भी निराशा मिली है. सोनम मलिक फ्रीस्टाइल (62 किग्रा वर्ग) का मुकाबला हार गई हैं. उन्हें मंगोलिया की Bolortuya के हाथों हार मिली है. सोनम मलिक मुकाबले की शुरुआत में आगे चल रही थीं, लेकिन Bolortuya ने वापसी की और स्कोर को 2-2 से बराबर किया. Bolortuya को 2  Techanical point मिले. इसी आधार पर वह विजयी रहीं. बता दें कि सोनम ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय पहलवान हैं. वह एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में दूसरे स्थान पर रहीं. सोनम मलिका हरियाणा के सोनीपत से आती हैं. 

8:58 AM (4 वर्ष पहले)

सोनम मलिक आगे चल रहीं

Posted by :- Devang Gautam

19 वर्षीय सोनम मलिक मंगोलिया की Bolortuya पर बढ़त बनाई हुई हैं. वह 2-0 से आगे चल रही हैं. 

8:56 AM (4 वर्ष पहले)

अब रेसलिंग पर नजर

Posted by :- Devang Gautam

हॉकी में पुरुष टीम की हार के बाद अब रेसलिंग पर नजर है. भारत की सोनम मलिक महिलाओं के फ्री स्टाइल इवेंट में हिस्सा ले रही हैं. उनका सामना मंगोलिया की Bolortuya से है. 
 

8:47 AM (4 वर्ष पहले)

फाइनल की रेस से बाहर हुई टीम इंडिया

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. उसे सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन बेल्जियम के हाथों 5-2 से हार मिली है. टीम इंडिया के पास अब भी मेडल जीतने का मौका है. वह अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी. 

Advertisement
8:39 AM (4 वर्ष पहले)

बेल्जियम को पेनल्टी स्ट्रोक

Posted by :- Devang Gautam

चौथे क्वार्टर में बेल्जियम की टीम भारत पर हावी रही है. बेल्जियम को 53वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला है. Alexander Hendrickx ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए बेल्जियम की बढ़त को मजबूत कर दिया है. उन्होंने मैच में तीसरा गोल किया है. बेल्जियम 4-2 से आगे हो गई है.  
 

8:27 AM (4 वर्ष पहले)

बेल्जियम ने बनाई बढ़त

Posted by :- Devang Gautam

बेल्जियम ने चौथे क्वार्टर में अच्छी शुरुआत की है. उसने 49वें मिनट में गोल किया है. Alexander Hendrickx ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए ये गोल किया. बेल्जियम को बैक-टू-बैक तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले. बेल्जियम ने 3-2 की बढ़त बना ली है. मैच में 10 मिनट का खेल और बाकी है. 

8:19 AM (4 वर्ष पहले)

15 मिनट का खेल बाकी

Posted by :- Devang Gautam

भारत और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में तीसरा क्वार्टर समाप्त हो गया है. अब 15 मिनट का खेल बाकी है. टीम इंडिया को इस क्वार्टर में पूरा दम लगा देना होगा. इस 15 मिनट में टीम इंडिया इतिहास रच सकती है. स्कोर 2-2 से बराबर है.


 

8:14 AM (4 वर्ष पहले)

गोल करने से चूके हरमनप्रीत सिंह

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने पेनल्टी कॉर्नर में गोल करने का एक मौका खो दिया है. हरमनप्रीत सिंह गोल करने में नाकाम रहे हैं. 

8:12 AM (4 वर्ष पहले)

भारत को मिला पेनल्टी कॉर्नर

Posted by :- Devang Gautam

38वें मिनट में टीम इंडिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला है. बेल्जियम ने वीडियो रेफरल लिया है. मैदानी अंपायर का फैसला जारी रहा है. बेल्जियम ने वीडियो रेफरल खो दिया है. भारत का पेनल्टी कॉर्नर बना हुआ है. 

Advertisement
7:58 AM (4 वर्ष पहले)

तीसरा क्वार्टर शुरू

Posted by :- Devang Gautam

तीसरा क्वार्टर शुरू हो गया है. भारत को मैच जीतने के लिए इस क्वार्टर में बढ़त बनानी होगी. वह यहां से क्वार्टर को खो नहीं सकता. स्कोर फिलहाल 2-2 से बराबर है.
 

7:54 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी भी देख रहे हैं मैच

Posted by :- Devang Gautam

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को देख रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर ये बताया. 

7:50 AM (4 वर्ष पहले)

हाफ टाइम तक स्कोर 2-2 से बराबर

Posted by :- Devang Gautam

भारत और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरा क्वार्टर समाप्त हो गया है. स्कोर 2-2 से बराबर है. भारतीय टीम को दूसरे क्वार्टर के समाप्त होने के ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर मिला. लेकिन हरमनप्रीत सिंह गोल करने से चूक गए. टीम इंडिया का ये चौथा पेनल्टी कॉर्नर था. 

7:37 AM (4 वर्ष पहले)

बेल्जियम ने की बराबरी

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने बेल्जियम को मैच में वापसी करने का मौका दिया है. दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम की टीम हावी रही है. मैच के 19वें मिनट में Alexander Hendrickx ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल किया है.  

7:31 AM (4 वर्ष पहले)

भारतीय टीम कर रही कमाल का डिफेंड

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय टीम क्या शानदार डिफेंड कर रही है. दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम को लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह गोल करने में नाकाम रही. 
 

Advertisement
7:24 AM (4 वर्ष पहले)

पहले क्वार्टर के बाद इंडिया 2-1 से आगे

Posted by :- Devang Gautam

पहला क्वार्टर समाप्त हो गया है. टीम इंडिया 2-1 से आगे है. 15 मिनट के इस खेल में भारत और बेल्जियम की टीमों ने आक्रामक हॉकी खेली है. पहले क्वार्टर में किए गए ये तीन गोल इसे साबित करते हैं. टीम इंडिया को यहां से बेल्जियम को वापसी करने का मौका नहीं देना होगा. उसे अपनी बढ़त को कायम रखना होगा.  

7:18 AM (4 वर्ष पहले)

भारत का जवाबी हमला

Posted by :- Devang Gautam

0-1 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने क्या शानदार वापसी की है. उसने बेल्जियम पर 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत की ओर से गोल हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने किया है. पहला गोल (हरमनप्रीत) 7वें और दूसरा गोल (मनदीप) 8वें मिनट में आया है. टीम इंडिया का गोल का खाता पेनल्टी कॉर्नर से खुला है. हरमप्रीत सिंह पहले पेनल्टी कॉर्नर में गोल करने में नाकाम रहे थे. इसके बाद भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला. हरमनप्रीत सिंह ने इस बार कोई गलती नहीं की. वही मनदीप सिंह ने शानदार बैकहैंड शॉट से टीम इंडिया के लिए दूसरा गोल किया. 

7:06 AM (4 वर्ष पहले)

बेल्जियम ने दागा पहला गोल

Posted by :- Devang Gautam

बेल्जियम ने भारत पर बढ़त बना ली है. वह 1-0 से आगे हो गई है. मैच के दूसरे मिनट में बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला और Loïck Luypaert ने गोल करने में कोई गलती नहीं की. उन्होंने अपनी टीम को बढ़त दिलाई है.

7:02 AM (4 वर्ष पहले)

शुरू हुआ महामुकाबला

Posted by :- Devang Gautam

भारत की पुरुष हॉकी टीम और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल मैच शुरू हो गया है. ये पहला क्वार्टर है. बेल्जियम ने आक्रामक शुरुआत की है. उसे पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला है. 

6:59 AM (4 वर्ष पहले)

ये है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
6:46 AM (4 वर्ष पहले)

कुछ देर में हॉकी का मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय पुरुष हॉकी टीम अब से कुछ देर में मैदान में दिखेगी. वह सेमीफाइनल का मुकाबला खेलने उतरेगी. सुबह 7 बजे से उसका मैच बेल्जियम से शुरू होगा. टीम इंडिया के पास 41 साल बाद मेडल जीतने का मौका है. भारत अगर ये मैच जीत जाता है तो उसका मेडल पक्का हो जाएगा. टीम इंडिया ने आखिरी बार 1980 के मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. तब उसने फाइनल में स्पेन को 4-3 से हराया था.

6:22 AM (4 वर्ष पहले)

पिछली हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बेल्जियम ने भारतीय हॉकी टीम को 2012 लंदन ओलिंपिक में पूल स्टेज में 3-0 से  मात दी थी. वहीं, 2016 रियो ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल में  3-1 से हराया था. ऐसे में भारत अब दोनों हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगा. 

5:21 AM (4 वर्ष पहले)

1980 में स्पेन को हराकर जीता था फाइनल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 1980 में यानी 41 साल पहले स्पेन को हराकर ओलंपिक में गोल्ड जीता था. भारत ये मैच 4-3 से जीता था. उस वक्त वासुदेवन भारतीय टीम के कप्तान थे. 

5:11 AM (4 वर्ष पहले)

मंगलवार को ऐसा है भारत का शेड्यूल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

एथलेटिक्स

सुबह 05.50 बजे: अनु रानी, महिला भाला फेंक ( Javelin throw) क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए

दोपहर बाद 03:45 बजे: तेजिंदरपाल सिंह तूर, पुरुष गोला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए

हॉकी

सुबह 07:00 बजे: भारत बनाम बेल्जियम, पुरुष हॉकी सेमीफाइनल 

कुश्ती 

सुबह 08:30 बजे से शुरू होंगे मुकाबले- Women's Freestyle 62kg- सोनम मलिक बनान बोलोरतुया खुरेलखू (मंगोलिया) 

5:10 AM (4 वर्ष पहले)

भारत के लिए कैसा रहा 11वां दिन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन भारत को डिस्कस थ्रो में निराशा मिली है. कमलप्रीत कौर फाइनल में छठे स्थान पर रही हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 63.70 मीटर का रहा. हालांकि हॉकी से भारत के लिए अच्छी खबर है. महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचा है. रानी रामपाल की इस टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया है. इसी के साथ उसने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

Advertisement
Advertisement