Tokyo Olympics 2020 Live Updates टोक्यो ओलंपिक का 12वां दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा. भारत के स्टार शॉट पुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. वह ग्रुप ए के क्वालिफिकेशन राउंड में 13वें स्थान पर रहे. इससे पहले हॉकी में भारत की पुरुष टीम सेमीफाइनल का मुकाबला हार गई. उसे बेल्जियम के हाथों 2-5 से शिकस्त मिली. टीम इंडिया के पास अब भी मेडल जीतने का मौका है. वह अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी. वहीं, रेसलिंग में सोनम मलिक को हार मिली है. वह फ्रीस्टाइल (62 किग्रा वर्ग) का मुकाबला हार गई हैं.

तेजिंदरपाल सिंह का तीसरा प्रयास भी फाउल रहा है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया है. तेजिंदर का बेस्ट थ्रो 19.99 मीटर का रहा. वह फिलहाल 13वें स्थान पर हैं. ये ग्रुप ए का क्वालिफिकेशन राउंड है. इसमें पहले स्थान पर ब्राजील के Darlan Romani हैं. उनका बेस्ट थ्रो 21.31 मीटर का रहा है. तेजिंदरपाल फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. ग्रुप ए के बाद ग्रुप बी का मुकाबला होगा. कुल 32 थ्रोअर दोनों ग्रुप में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें से 12 थ्रोअर फाइनल में पहुंचेंगे.

दूसरे प्रयास के बाद तेजिंदरपाल सिंह 12वें स्थान पर खिसक गए हैं. उनके दो प्रयासों में से एक फाउल रहा है. तेजिंदरपाल का पहला थ्रो 19.99 मीटर का था. ब्राजील के Darlan Romani 21.31 मीटर के थ्रो के साथ पहले स्थान पर हैं.

तेजिंदरपाल सिंह का दूसरा थ्रो फाउल रहा है. उनका पहला थ्रो 19.99 मीटर का था. वह फिलहाल छठे स्थान पर हैं.
पंजाब के मोगा से आने वाले 26 वर्षीय तेजिंदरपाल सिंह तूर ने पहले प्रयास में 19.99 मीटर का थ्रो किया है. बता दें कि ये क्वालिफिकेशन राउंड है और हर खिलाड़ी को 3 प्रयास मिलेंगे.
तेजिंदरपाल सिंह तूर ने जून में इंडियन ग्रां प्री 21.49 मीटर के थ्रो के साथ ओलिंपिक का टिकट हासिल किया था. इसके बाद उन्होंने पटियाला में ही हुई इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 21.10 मीटर का थ्रो किया था. तेजिंदरपाल का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 21.49 मीटर का रहा है.
भारत के स्टार शॉट पुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर कुछ देर में एक्शन में होंगे. वह क्वालिफिकेशन राउंड में शिरकत करेंगे. तेजिंदरपाल सिंह ग्रुप ए में हैं. शॉट पुट के क्वालिफिकेशन राउंड को दो ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में 16 खिलाड़ी हैं. क्वालिफिकेशन राउंड में हर खिलाड़ी को तीन प्रयास मिलेंगे. 32 खिलाड़ियों में से 12 फाइनल में प्रवेश करेंगे.
सोनम मलिक पदक की रेस से बाहर हो गई हैं. मंगोलिया की खुरेलखू की हार से सोनम का कांस्य पदक जीतने का सपना टूट गया है. खुरेलखू को फ्रीस्टाइल रेसलिंग (62 किग्रा वर्ग) के सेमीफाइनल मैच में Taybe Mustafa के हाथों 0-10 से हार मिली है. खुरेलखू अगर ये मैच जीतकर फाइनल में पहुंच जातीं तो सोनम मलिक को रेपेचेज राउंड खेलने का मौका मिलता और उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका था.
सोनम मलिक अब भी मेडल की रेस में कायम है. अगर मंगोलिया की Bolortuya फाइनल में पहुंच जाती हैं तो सोनम मलिक को रेपेचेज राउंड खेलने का मौका मिलेगा जिससे वह ब्रॉन्ज मेडल जीत सकती है.
ये पढ़ें- Tokyo Olympics: हॉकी में गोल्ड का सपना टूटा, अब ब्रॉन्ज के लिए होगी लड़ाई
हॉकी में हार के बाद भारत को रेसलिंग में भी निराशा मिली है. सोनम मलिक फ्रीस्टाइल (62 किग्रा वर्ग) का मुकाबला हार गई हैं. उन्हें मंगोलिया की Bolortuya के हाथों हार मिली है. सोनम मलिक मुकाबले की शुरुआत में आगे चल रही थीं, लेकिन Bolortuya ने वापसी की और स्कोर को 2-2 से बराबर किया. Bolortuya को 2 Techanical point मिले. इसी आधार पर वह विजयी रहीं. बता दें कि सोनम ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय पहलवान हैं. वह एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में दूसरे स्थान पर रहीं. सोनम मलिका हरियाणा के सोनीपत से आती हैं.

19 वर्षीय सोनम मलिक मंगोलिया की Bolortuya पर बढ़त बनाई हुई हैं. वह 2-0 से आगे चल रही हैं.
हॉकी में पुरुष टीम की हार के बाद अब रेसलिंग पर नजर है. भारत की सोनम मलिक महिलाओं के फ्री स्टाइल इवेंट में हिस्सा ले रही हैं. उनका सामना मंगोलिया की Bolortuya से है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. उसे सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन बेल्जियम के हाथों 5-2 से हार मिली है. टीम इंडिया के पास अब भी मेडल जीतने का मौका है. वह अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी.

चौथे क्वार्टर में बेल्जियम की टीम भारत पर हावी रही है. बेल्जियम को 53वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला है. Alexander Hendrickx ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए बेल्जियम की बढ़त को मजबूत कर दिया है. उन्होंने मैच में तीसरा गोल किया है. बेल्जियम 4-2 से आगे हो गई है.
बेल्जियम ने चौथे क्वार्टर में अच्छी शुरुआत की है. उसने 49वें मिनट में गोल किया है. Alexander Hendrickx ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए ये गोल किया. बेल्जियम को बैक-टू-बैक तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले. बेल्जियम ने 3-2 की बढ़त बना ली है. मैच में 10 मिनट का खेल और बाकी है.
भारत और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में तीसरा क्वार्टर समाप्त हो गया है. अब 15 मिनट का खेल बाकी है. टीम इंडिया को इस क्वार्टर में पूरा दम लगा देना होगा. इस 15 मिनट में टीम इंडिया इतिहास रच सकती है. स्कोर 2-2 से बराबर है.
भारत ने पेनल्टी कॉर्नर में गोल करने का एक मौका खो दिया है. हरमनप्रीत सिंह गोल करने में नाकाम रहे हैं.
38वें मिनट में टीम इंडिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला है. बेल्जियम ने वीडियो रेफरल लिया है. मैदानी अंपायर का फैसला जारी रहा है. बेल्जियम ने वीडियो रेफरल खो दिया है. भारत का पेनल्टी कॉर्नर बना हुआ है.
तीसरा क्वार्टर शुरू हो गया है. भारत को मैच जीतने के लिए इस क्वार्टर में बढ़त बनानी होगी. वह यहां से क्वार्टर को खो नहीं सकता. स्कोर फिलहाल 2-2 से बराबर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को देख रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर ये बताया.
I’m watching the India vs Belgium Hockey Men’s Semi Final at #Tokyo2020. Proud of our team and their skills. Wishing them the very best!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2021
भारत और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरा क्वार्टर समाप्त हो गया है. स्कोर 2-2 से बराबर है. भारतीय टीम को दूसरे क्वार्टर के समाप्त होने के ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर मिला. लेकिन हरमनप्रीत सिंह गोल करने से चूक गए. टीम इंडिया का ये चौथा पेनल्टी कॉर्नर था.
भारत ने बेल्जियम को मैच में वापसी करने का मौका दिया है. दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम की टीम हावी रही है. मैच के 19वें मिनट में Alexander Hendrickx ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल किया है.

भारतीय टीम क्या शानदार डिफेंड कर रही है. दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम को लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह गोल करने में नाकाम रही.
पहला क्वार्टर समाप्त हो गया है. टीम इंडिया 2-1 से आगे है. 15 मिनट के इस खेल में भारत और बेल्जियम की टीमों ने आक्रामक हॉकी खेली है. पहले क्वार्टर में किए गए ये तीन गोल इसे साबित करते हैं. टीम इंडिया को यहां से बेल्जियम को वापसी करने का मौका नहीं देना होगा. उसे अपनी बढ़त को कायम रखना होगा.
0-1 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने क्या शानदार वापसी की है. उसने बेल्जियम पर 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत की ओर से गोल हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने किया है. पहला गोल (हरमनप्रीत) 7वें और दूसरा गोल (मनदीप) 8वें मिनट में आया है. टीम इंडिया का गोल का खाता पेनल्टी कॉर्नर से खुला है. हरमप्रीत सिंह पहले पेनल्टी कॉर्नर में गोल करने में नाकाम रहे थे. इसके बाद भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला. हरमनप्रीत सिंह ने इस बार कोई गलती नहीं की. वही मनदीप सिंह ने शानदार बैकहैंड शॉट से टीम इंडिया के लिए दूसरा गोल किया.
बेल्जियम ने भारत पर बढ़त बना ली है. वह 1-0 से आगे हो गई है. मैच के दूसरे मिनट में बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला और Loïck Luypaert ने गोल करने में कोई गलती नहीं की. उन्होंने अपनी टीम को बढ़त दिलाई है.
भारत की पुरुष हॉकी टीम और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल मैच शुरू हो गया है. ये पहला क्वार्टर है. बेल्जियम ने आक्रामक शुरुआत की है. उसे पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला है.
Here is how our lineup looks like for our Semi-Final match against Belgium. 🔥
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 3, 2021
Drop a 💙 to wish them luck. #INDvBEL #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/8xxMmsxZzV
भारतीय पुरुष हॉकी टीम अब से कुछ देर में मैदान में दिखेगी. वह सेमीफाइनल का मुकाबला खेलने उतरेगी. सुबह 7 बजे से उसका मैच बेल्जियम से शुरू होगा. टीम इंडिया के पास 41 साल बाद मेडल जीतने का मौका है. भारत अगर ये मैच जीत जाता है तो उसका मेडल पक्का हो जाएगा. टीम इंडिया ने आखिरी बार 1980 के मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. तब उसने फाइनल में स्पेन को 4-3 से हराया था.
बेल्जियम ने भारतीय हॉकी टीम को 2012 लंदन ओलिंपिक में पूल स्टेज में 3-0 से मात दी थी. वहीं, 2016 रियो ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल में 3-1 से हराया था. ऐसे में भारत अब दोनों हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगा.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 1980 में यानी 41 साल पहले स्पेन को हराकर ओलंपिक में गोल्ड जीता था. भारत ये मैच 4-3 से जीता था. उस वक्त वासुदेवन भारतीय टीम के कप्तान थे.
एथलेटिक्स
सुबह 05.50 बजे: अनु रानी, महिला भाला फेंक ( Javelin throw) क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए
दोपहर बाद 03:45 बजे: तेजिंदरपाल सिंह तूर, पुरुष गोला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए
हॉकी
सुबह 07:00 बजे: भारत बनाम बेल्जियम, पुरुष हॉकी सेमीफाइनल
कुश्ती
सुबह 08:30 बजे से शुरू होंगे मुकाबले- Women's Freestyle 62kg- सोनम मलिक बनान बोलोरतुया खुरेलखू (मंगोलिया)
टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन भारत को डिस्कस थ्रो में निराशा मिली है. कमलप्रीत कौर फाइनल में छठे स्थान पर रही हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 63.70 मीटर का रहा. हालांकि हॉकी से भारत के लिए अच्छी खबर है. महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचा है. रानी रामपाल की इस टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया है. इसी के साथ उसने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.