नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का समाचार भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के दौरान मिला. यह खबर मिलते ही सभी खिलाड़ियों ने इसका जश्न मनाया और उन्हें बधाई दी.
भाला फेंक के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में शनिवार को फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता. यह भारत के लिए एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक पदक है. वह ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं. जब चोपड़ा ने यह उपलब्धि हासिल की, तब विराट कोहली की टीम चौथे दिन के पहले सत्र में फील्डिंग कर रही थी.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बाद में कहा, ‘हमें यह समाचार तब मिला, जब हम लंच के लिए अंदर आए. और हमें पता चला कि यह फाइनल था तो उन्हें बहुत-बहुत बधाई. ओलंपिक में भाग लेना ही बड़ी उपलब्धि है. देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी होती है.’
🗣️ 🗣️: #TeamIndia speedster @Jaspritbumrah93 lauds @Neeraj_chopra1 on his historic Olympics Gold at @Tokyo2020. 👏 👏 pic.twitter.com/DaWkJJvajf
— BCCI (@BCCI) August 8, 2021
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया. ट्रैक एवं फील्ड में पहला स्वर्ण पदक, इसलिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों पर गर्व है. हमें उनकी उपलब्धियों पर बहुत खुशी है.’
भारत को पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए 157 रन की आवश्यकता है और उसके 9 विकेट बचे हुए हैं. इंग्लैंड को पहली पारी में 183 रनों पर आउट करने के बाद भारत ने केएल राहुल के 84 और रवींद्र जडेजा के 56 रनों की मदद से 278 रन बनाकर 95 रनों की बढ़त हासिल की.
कप्तान जो रूट के 109 रनों के बावजूद इंग्लैंड दूसरी पारी में 303 रन ही बना पाया, जिससे भारत को 209 रन का लक्ष्य मिला. भारत ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 52 रन बनाए हैं और वह लक्ष्य से 157 रन दूर है.