scorecardresearch
 

Tokyo Olympics: पीवी सिंधु से बोले पीएम मोदी- आपकी सफलता के बाद मैं भी साथ में आइसक्रीम खाऊंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने जा रही भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु से बात की. पीएम मोदी ने उनकी जीत पर भरोसा जताया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मोदी और पीवी सिंधु (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री मोदी और पीवी सिंधु (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने पीवी सिंधु से की बात
  • ओलंपिक में जीत का जताया भरोसा
  • माता-पिता से भी पीएम मोदी ने की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शामिल होने वाले खिलाड़ियों से संवाद के दौरान भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु से बात की. पीएम मोदी ने स्टार खिलाड़ी की जीत पर भरोसा जताते हुए कहा है कि आपकी सफलता में मैं भी साथ में आइसक्रीम खाऊंगा. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैडमिंटर स्टार पीवी सिंधु से उनकी प्रैक्टिस के बारे में पूछा. उन्होंने अपनी प्रैक्टिस के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी कि वे बहुत मेहनत कर रही हैं साथ ही उन्होंने कहा कि गाचीबोवली में उनकी प्रैक्टिस बेहद अच्छी चल रही है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत के दौरान पीवी सिंधु के माता-पिता भी साथ थे. पीएम मोदी ने उनका अभिवाद किया और एक किस्सा साझा किया. 

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे गोपीचंद जी का एक किस्सा याद आता है जब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि रियो ओलंपिक से पहले आपका फोन ले लिया था, आपको उस दौरान आइसक्रीम भी खाने नहीं देते थे. क्या अब भी आइसक्रीम खाने पर पाबंदी लगी हुई है या कुछ छूट मिली है.

टोक्यो में कोरोना इमरजेंसी... लोग नहीं मना पाएंगे ओलंपिक का जश्न 

खाने पर कंट्रोल करती हैं पीवी सिंधु

पीवी सिंधु ने कहा सर मैं अब भी थोड़ा कंट्रोल करती हूं क्योंकि एथिलीट के लिए डाइट का सही होना बेहद जरूरी होता है. ओलंपिक है इसलिए डाइट कंट्रोल में है. उतना नहीं खाती हूं सर इसलिए थोड़ा खाती हूं.

Advertisement

पीएम मोदी ने बैडमिंटन स्टार के माता-पिता से बातचीत में कहा कि आप लोग खुद खिलाड़ी रहे हैं. ऐसे में किसी बच्चे की अभिरुचि खेल में जाने की हो तो क्या सलाह देंगे. उन्होंने कहा कि अभिभावकों को यह जाना चाहिए अगर हेल्थ बच्चों का ठीक है तो ज्यादा बेहतर तरीके से खेल सकेंगे. 

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की पेरेंटिंग पर पूछे सवाल

पीएम मोदी ने कहा कि आप एक सफल खिलाड़ी के अभिभावक हैं. अपने बच्चों को सही एथीलीट बनाने के लिए किस तरह की पेरेंटिंग करनी होती है. पीएम मोदी के सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि अभिभावकों को प्रेरित करना चाहिए. सरकार हर सुविधा देती है. बच्चों को समझाना चाहिए कि देश का नाम ऊंचा करें. 

जीत के बाद साथ खाएंगे आइसक्रीम!

पीएम मोदी ने कहा कि पीवी सिंधु जी आपको विश्व चैम्पियन बनाने के लिए माता-पिता ने आपके बहुत मेहनत की है. अब आपकी बारी है कि आप खूब मेहनत करें. आप इस बार भी जरूर सफल होंगी. जीत के बाद मैं भी आपके साथ आइसक्रीम खाऊंगा.
 

 

Advertisement
Advertisement