कजाकिस्तान के श्यामकेंट में खेले जा रहे जूनियर डेविस कप अंडर-16 टूर्नामेंट में भारत ने 24 मई को पाकिस्तान को 2-0 से हराकर जोरदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम की ओर से प्रकाश सरन और तविश पाहवा ने सुपर टाई-ब्रेक में अपने-अपने एकल मुकाबले जीतकर टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई.
हालांकि, मैच के तीन दिन बाद एक वीडियो वायरल होने के चलते इस जीत के इतर एक नया विवाद खड़ा हो रहा है. इस वायरल क्लिप में पाकिस्तानी टीम का एक खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी से खेल भावना के विपरीत व्यवहार करता हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो में दिखता है कि हार के बाद वह खिलाड़ी पहले तो हाथ मिलाने से बचता है, फिर दोबारा हाथ मिलाने की कोशिश करता है, लेकिन इस बार वह भारतीय खिलाड़ी का हाथ झटक देता है.
इस घटना को लेकर खेल प्रेमियों और सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. फैन्स और सोशल मीडिया ने इसे खेल भावना के खिलाफ माना है और इसकी आलोचना हो रही है. टूर्नामेंट में भारत की जीत के साथ-साथ यह घटना भी चर्चा का विषय बनी हुई है.
🇮🇳 India - 🇵🇰 Pakistan Handshake Drama at the Junior Davis Cup in Kazakhstan
— Indian Tennis Daily (ITD) (@IndTennisDaily) May 27, 2025
India beat Pakistan 2-0 pic.twitter.com/mI85JBETCo
चहीं भारतीय खिलाड़ी ने अपना संयम बनाए रखा और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तथा अपनी उम्र से अधिक परिपक्वता का परिचय दिया. हालांकि ये भारतीय खिलाड़ी कौन है, यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध और खराब हो गए. पहलगाम में 26 लोग मारे गए, इनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे. जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ आतंकी शिविरों पर सटीक हमले किए, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे. इसके बाद दोनों देशों में तीन दिनों तक टकराव के बाद दोनों देश 10 मई को दोनों ओर से सीजफायर करने पर सहमत हो गए थे.