रविवार को राफेल नडाल ने कड़े संघर्ष के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल जीता. स्पेनिश स्टार नडाल 21 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीतने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बने, नडाल के साथ इस रेस में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच शामिल थे, जिनके नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम टाइटल हैं. 35 साल के नडाल ने इस प्रतिस्पर्धा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
बिग 3 में है कड़ी प्रतिस्पर्धा
दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले राफेल नडाल ने कहा वह अपने को भाग्यशाली समझते हैं कि वह इस बिग 3 युग के सदस्य हैं. नडाल के साथ-साथ रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच भी 21वां ग्रैंड स्लैम जीत इतिहास रचना चाहते थे, लेकिन फेडरर अपनी फिटनेस और जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले हुए वीजा और वैक्सिन पासपोर्ट की वजह से टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे.
राफेल नडाल ने कहा, 'अंत में यह सिर्फ एक खेल है, और कभी-कभी हम जितने सपने देखते हैं उससे ज्यादा प्राप्त कर लेते हैं. यह मैटर नहीं करता है कि किसने 21 जीते, एक ने 20 जीते और किसी दूसरे ने 23 के साथ करियर खत्म किया, इससे ज्यादा जरूरी था कि हमने अपने सपनों को जिया और उन को हासिल करने की कोशिश की. मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मैं इस बिग 3 युग का हिस्सा हूं और यह हमारे खेल के लिए सबसे खास रहा है.'
राफेल नडाल को दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी डैनिल मेदवेदेव के खिलाफ जीत हासिल करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. डैनिल ने पहले दो सेट में जीत और तीसरे सेट में शानदार शुरुआत की थी जिसके बाद नडाल ने वापसी की. पांचवें और आखिरी सेट में भी मेदवेदेव नडाल को प्वाइंट टू प्वाइंट मैच कर कड़ी टक्कर दे रहे थे. नडाल ने अंत में यह मुकाबला 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से जीत टेनिस में इतिहास बनाया.