scorecardresearch
 

T20 World Cup: अतिरिक्त तेज गेंदबाज उतारेंगे या स्पिनर? कोच रवि शास्त्री का ये जवाब

भारत को अपने सभी मैच शाम को खेलने हैं और ऐसे में ओस की भूमिका अहम हो जाती है. अधिक ओस पड़ने पर स्पिनरों के लिए गेंद पर ग्रिप बनाना मुश्किल हो जाता है.

Advertisement
X
Ravi Shastri (Getty)
Ravi Shastri (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को करेगी
  • अपने पहले अभ्यास मैच में विराट ब्रिगेड ने इंग्लैंड को मात दी

टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि टी20 विश्व कप अभियान के दौरान टीम ओस की स्थिति को देखकर तय करेगी कि अंतिम एकादश में अतिरिक्त तेज गेंदबाज रखना है या स्पिनर.

भारतीय टीम के साथ अपने आखिरी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे शास्त्री ने स्पष्ट किया कि अभ्यास मैचों के दौरान मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों की लय का अंदाजा लगाना है.

शास्त्री ने आधिकारिक प्रसारक ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘हम यह देखने की कोशिश करेंगे कि ओस कितनी है और उस हिसाब से पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला करेंगे. इससे हमें अतिरिक्त स्पिनर या तेज गेंदबाज को अंतिम एकादश में रखने का फैसला करने में भी मदद मिलेगी.’

भारत को अपने सभी मैच शाम को खेलने हैं और ऐसे में ओस की भूमिका अहम हो जाती है. अधिक ओस पड़ने पर स्पिनरों के लिए गेंद पर ग्रिप बनाना मुश्किल हो जाता है.

शास्त्री ने कहा, ‘सभी खिलाड़ी पिछले दो महीने से आईपीएल में खेल रहे थे इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें बहुत अधिक तैयारियों की जरूरत है. यह उनके साथ में खेलने और कुछ लय हासिल करने से जुड़ा है.’

Advertisement

भारत आईसीसी टी20 विश्व कप अभ्यास मैच में सोमवार को इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया. टीम ने जीत के लिए मिले 189 रनों के लक्ष्य को 19 ओवरों में हासिल कर लिया .भारत के लिए ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 70 रन (रिटायर्ड) बनाए. भारतीय टीम अपना अगला अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को खेलेगी. 

Advertisement
Advertisement